लखनऊ: जब से उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार आई है अब तक कई शहरों का नामकरण किया जा चुका है. इसी कड़ी में अब मुजफ्फरनगर जिले का नाम बदलने की बात सामने आई है. दरअसल केंद्रीय मंत्री और बिहार के बेगूसराय से सांसद गिरिराज सिंह ने मुजफ्फरनगर जिले का नाम बदलने की बात कही है. […]
लखनऊ: जब से उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार आई है अब तक कई शहरों का नामकरण किया जा चुका है. इसी कड़ी में अब मुजफ्फरनगर जिले का नाम बदलने की बात सामने आई है. दरअसल केंद्रीय मंत्री और बिहार के बेगूसराय से सांसद गिरिराज सिंह ने मुजफ्फरनगर जिले का नाम बदलने की बात कही है.
दरअसल ) शुक्रवार (07 अप्रैल) को केंद्रीय मंत्री उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर ज़िले में पहुंचे जहां आयोजित कृषि मेले में उन्होंने ये बात कही है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि मुजफ्फरनगर का नाम बदलने की जरूरत है जिसपर 75 साल बाद भी मुगलों की निशानी कायम है. बता दें, ‘पशु प्रदर्शनी एवं कृषि मेले’ में केंद्रीय मंत्री ने ये बात कही है.
इस दौरान अपने संबोधन में गिरिराज सिंह ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पर भी जमकर निशाना साधा है. भाजपा सांसद ने आगे कहा कि विपक्ष को एकजुट करने के लिए मल्लिकार्जुन खरगे लगातार फोन कर रहे हैं. तंज भरे लहजे में गिरिराज सिंह ने आगे कहा, ‘पहले भी विपक्ष एकजुट होकर कुछ नहीं कर पाया था। राहुल गांधी को खड़गे ने 3600 किलोमीटर पैदल चलाया इसके बावजूद 3 राज्यों की जनता ने मोदी जी को ही चुना है. आगे भी जनता मोदी जी को चुनेगी. 2024 में नरेंद्र मोदी जी फिर देश के प्रधानमंत्री बनेंगे।’ केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पशु प्रदर्शनी और कृषि मेले के समापन समारोह में कहा कि ‘जिले का नाम बदले जाने की अब जरूरत है। वह इस जिले का नाम नहीं ले सकते क्योंकि उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं से किसानों को लाभ मिलेगा।’
Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल
2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “