लखनऊ। उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद अफजाल अंसारी ने योगी सरकार और मुस्लिम लीग पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि यह देश और प्रदेश न मुस्लिम लीग की मानसिकता से चलेगा और न ही योगी सरकार की दादागिरी से। यह सिर्फ और सिर्फ संविधान से चलेगा। इस दौरान उन्होंने अपने भाई मुख़्तार अंसारी के बेटों के जमीन मामले से SC से राहत मिलने पर कहा कि उन्हें न्याय-व्यवस्था पर पूरा भरोसा है।
मेरे बाप की जमीन है वो
राजधानी लखनऊ में अंसारी परिवार के नाम पर दर्ज जमीन पर पीएम आवास योजना के तहत घर बनाये जाने के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है। इस पर अफजाल अंसारी ने कहा कि वह जमीन मेरे पिता शुभानुल्लाह अंसारी ने खरीदी थी। बाद में यह मां के नाम पर हुई। मां के निधन के बाद भाई के बेटों अब्बास और उमर अंसारी को वसीयत में मिली। इसके सारे कागज मेरे पास है।
इतना खर्च क्यों कर रही सरकार
वहीं प्रयागराज में लगे महाकुंभ के आयोजन के खर्च पर सपा सांसद ने कहा कि आखिर खर्च को कई गुना क्यों बढ़ा दिया गया । सरकार अपने चहेते ठेकेदारों को ठेका देकर उन्हें पैसा बनाने का मौका दे रही है। इसके खिलाफ तो साधु-संतों ने भी आवाज उठाई है। कुंभ मेले की जमीन को वक्फ की जमीन बताये जाने पर अंसारी ने अपना पल्ला झाड़ लिया। उन्होने कहा कि यह आयोजन हर 6 और 12 सालों पर होता है। वो धार्मिक आस्था पर टिप्पणी नहीं करना चाहते हैं।