लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधान परिषद की रिक्त सीट पर हुए उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार दारा सिंह चौहान ने जीत दर्ज की है. इस सीट पर ओंकारनाथ चौरसिया ने भी पर्चा भरा था. जांच में उनके नामांकन पत्र में कमी पाए जाने के बाद उसे निरस्त कर दिया गया. जिसके बाद दारा […]
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधान परिषद की रिक्त सीट पर हुए उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार दारा सिंह चौहान ने जीत दर्ज की है. इस सीट पर ओंकारनाथ चौरसिया ने भी पर्चा भरा था. जांच में उनके नामांकन पत्र में कमी पाए जाने के बाद उसे निरस्त कर दिया गया. जिसके बाद दारा सिंह चौहान अब निर्विरोध विधान परिषद के सदस्य निर्वाचित हो गए हैं.
बता दें कि पिछले साल घोसी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने दारा सिंह चौहान को अपना उम्मीदवार बनाया था. हालांकि, उन्हें समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों के हाथों हार मिली थी. जिसके बाद उनके विधान परिषद जाने की चर्चाएं शुरू हो गई थी. दारा सिंह चौहान के विधान परिषद का सदस्य बनने के बाद आसार हैं कि उन्हें योगी मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है.
गौरतलब है कि दारा सिंह चौहान पूर्वांचल के कद्दावर नेताओं में गिने जाते हैं. अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत उन्होंने बसपा से किया था. वर्ष 1996 से 2000 तक वो राज्यसभा के सदस्य थे. 2009 में बसपा के टिकट पर घोसी विधानसभा से चुनाव लड़े और जीत गए. इसके बाद 2015 में भाजपा में शामिल हो गए. वर्ष 2017 में विधानसभा का चुनाव लड़ा. 2022 में बीजेपी को छोड़कर सपा में आ गए थे लेकिन अब फिर से भाजपा में शामिल हो गए हैं.
Yogi Cabinet: लोकसभा चुनाव से पहले योगी सरकार का तोहफा, किसानों के लिए किया बड़ा एलान