Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • पत्नी बनी रक्षक से भक्षक, पति को नंगा करा कर किया ऐसा काम, वीडियो हुआ वायरल

पत्नी बनी रक्षक से भक्षक, पति को नंगा करा कर किया ऐसा काम, वीडियो हुआ वायरल

बिजनौर: आप तो जानते ही होंगे कि पति-पत्नी का रिश्ता पवित्र होता है. लेकिन अगर कोई इस पवित्र रिश्ता को अपवित्र करे तो आप क्या कहेंगे. जी हां.. आज जो मामला आया है, वो बिलकुल इसी पर आधारित है. बिजनौर में ऐसी कलयुगी पत्नी की करतुत समाज के सामने बेनकाब हुआ है, जिसमें अपने ही […]

Advertisement
पत्नी बनी रक्षक से भक्षक, पति को नंगा करा कर किया ऐसा काम, वीडियो हुआ वायरल
  • May 6, 2024 7:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

बिजनौर: आप तो जानते ही होंगे कि पति-पत्नी का रिश्ता पवित्र होता है. लेकिन अगर कोई इस पवित्र रिश्ता को अपवित्र करे तो आप क्या कहेंगे. जी हां.. आज जो मामला आया है, वो बिलकुल इसी पर आधारित है. बिजनौर में ऐसी कलयुगी पत्नी की करतुत समाज के सामने बेनकाब हुआ है, जिसमें अपने ही पति को ऐसी अमानवीयता की हदे पार कर दी है, जिसे देखकर समाज भी शर्म से पानी-पानी हो गया.

 

प्राइवेट प्रार्ट सिगरेट से दागी

 

वहीं चोरी छुपे बेडरुम में लगे सीसीटीवी कैमरे में पत्नी के हरकत का पता चला, जहां वो पति को नंगा कर के और उसका हाथ बांधकर उसे प्राइवेट प्रार्ट सिगरेट से दागती हुई नजर आ रही है. वहीं दर्द के मारे चिल्लाता हुआ नजर आ रहा है, लेकिन पत्थर दिल पत्नी का दिल नहीं पसीजता है. पीड़ित के पिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि बिजनौर जनपद के थाना स्योहारा के गांव चक मकमहुद सानी के मन्नान जैदी की शादी पास के ही गांव में हुई थी. मेहर जहां ने शादी से पहले प्यार करने का झूठा नाटक किया था. शादी करने के लिए मेहर जहां मन्नान ज़ैदी के घर पहुंचकर शादी करने के लिए जिद पर अड़ी थी.

 

 

 

पति को मारती पीटती थी

 

आखिरकार परिवार के रजामंदी से दोनों की शादी 17 नवंबर 2023 को मुस्लिम रीति रिवाज कर दी गई थी. पीड़ित पिता का कहना है कि बेटे की पत्नी अकसर पति को मारती पीटती थी, जिसकी वजह से मन्ना जैदी पति ने पत्नी की चोरी से अपने ही बेडरूम में सीसीटीवी कैमरा लगा दिया, ताकि उसकी पत्नी का कारनामा समाज के सामने आ सके. विगत 29 अप्रैल को रात में उसकी पत्नी ने वादी को नशीला पदार्थ पिलाकर उसका गला दबाने लगी, फिर सिगरेट से उसका शरीर जलाकर शारीरिक उत्पीड़न किया गया. हालांकि इस तहरीर के आधार पर स्योहारा पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करके कार्रवाई कर दी गई. वहीं कार्रवाई के क्रम में आज अभियुक्त मेहर जहां को गिरफ्तार कर के माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है.

 

 

ये भी पढ़ें: अस्पताल से चुराकर ले जाता था ऐसी चीज, बेचकर चंद दिनों में बन गया अमीर, पढ़ें पूरी कहानी…

ये भी पढ़ें: 120 फीट ऊंचाई से झील में कूदे 2 युवक, एक की हुई मौत, वीडियो देखकर रुक जाएगी आपकी सांसें

 

Advertisement