UP Weather Update: यूपी में आज येलो अलर्ट जारी, 33 जिलों में भारी बारिश के आसार

लखनऊ: आज उत्तर प्रदेश में भारी बारिश के आसार है। जिसे देखते हुए मौसम विभाग ने राज्य में येलो अलर्ट की घोषणा की है। बीते सोमवार को यूपी के पश्चिमी जिलों में भी अच्छी बारिश हुई है। यूपी में भारी बारिश की संभावना मंगलवार को यूपी के पूर्वी जिलों में भारी बारिश की संभावना है। […]

Advertisement
UP Weather Update: यूपी में आज येलो अलर्ट जारी, 33 जिलों में भारी बारिश के आसार

SAURABH CHATURVEDI

  • September 13, 2022 12:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ: आज उत्तर प्रदेश में भारी बारिश के आसार है। जिसे देखते हुए मौसम विभाग ने राज्य में येलो अलर्ट की घोषणा की है। बीते सोमवार को यूपी के पश्चिमी जिलों में भी अच्छी बारिश हुई है।

यूपी में भारी बारिश की संभावना

मंगलवार को यूपी के पूर्वी जिलों में भारी बारिश की संभावना है। इसकी जानकारी मौसम विभाग (IMD) ने दी है। विभाग के अनुसार प्रयागराज, वाराणसी और संत कबीर नगर समेत यूपी के 33 जिलों में भारी बारिश होने के आसार है। जिसे देखते हुए राज्य में येलो अलर्ट जारी किया गया है।

33 जिलों में बारिश के आसार

मौसम विभाग के अनुसार राज्य के 33 जिलों में भारी बारिश के साथ आंधी – तूफान और वज्रपात की भी संभावना है। जिसे देखते हुए राज्य में येलो अलर्ट जारी है। विभाग ने अनुसार 33 जिलों में बांदा, चित्रकुट, कौशांबी, प्रयागराज, मिर्जापुर, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, चंदौली, वाराणसी, संत कबीर नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, कनौज, कानपुर शहर, कानपुर देहात, रायबरेली, अंबेडकर नगर मैनपुरी, इटावा, झांसी, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा और ललीतपुर है। विभाग ने वाराणसी, प्रयागराज और संत कबीर नगर में भी भारी बारिश की संभावना जताई है।

लखनऊ

लखनऊ में मंगलवार को बादल छाए रहने की संभावना है। वहीं राजधानी के आसपास के इलाकों में भी बारिश होने की संभावना है। जिससे जिले में लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी। पूरे दिन राजधानी में तेज हवाएं चलेंगी। मंगलवार को लखनऊ में न्यूनतम तापमान 28 डिग्री और अधिकतम तापमान 31 डिग्री तक रहने की संभावना है।

वाराणसी

आज वाराणसी में भी बारिश के आसार है। साथ ही पूरे दिन जिले में बादल छाए रहेंगें। वाराणसी में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 30 डिग्री तक रहने की संभावना है।

Advertisement