लखनऊ. UP Weather Update:देश भर में मानसून ने विदा ले ली है, वहीं उत्तर प्रदेश में भी फ़िलहाल मौसम सामान्य बना हुआ है. हालांकि, हाल के दिनों में यहां अच्छी-खासी बारिश हुई थी. लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक आने वाले दिनों में फिर से मौसम करवट ले सकता है. इस संबंध में उत्तर प्रदेश मौसम विभाग के डायरेक्टर जेपी गुप्ता के मुताबिक 4 से 5 अक्टूबर के दौरान राज्य में अच्छी-खासी बारिश होने के आसार हैं.
4 अक्टूबर को यहाँ अधिकतम तापमान 31 डिग्री और न्यूनतम 24 डिग्री रिकॉर्ड किया गया था. जबकि, 5 अक्टूबर को अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री रहने की संभावनाएं हाँ. दोनों दिन 21 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलने और हल्की बारिश की संभावनाएं हैं.
मौसम विभाग निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि नवरात्रि खत्म होने के बाद मौसम करवट लेने वाला है, नवरात्रि के बाद से हल्की ठंड शुरू हो जाएगी. उत्तर प्रदेश में ठंड बढ़ने लगेगी. अक्टूबर महीने से ही कुहासा भी देखने को मिलेगा, वहीं दीवाली के बाद उत्तर प्रदेश के लोगों को हल्की ठंड महसूस होने लगेगी. 15 से 20 नवंबर के बाद गुलाबी ठंडी शुरू हो जाएगी, वहीं, ग्रामीण इलाकों में 20 नवंबर के बाद हल्का कोहरा भी देखने को मिलेगा.
दिवाली के बाद ठंड तो बढ़ेगी ही लेकिन दिवाली के बाद प्रदूषण बढ़ने की भी पूरी संभावनाएं हैं. प्रदूषण विभाग ने बताया कि वायु की गुणवत्ता अक्टूबर से और हानिकारक हो जाएगी. फिलहाल वर्तमान समय में वायु की गुणवत्ता मध्यम है जोकि 98 AQI है.
बता दें, हर साल राजधानी दिल्ली में दिवाली के बाद प्रदूषण बढ़ जाता है. इसके पीछे दो कारण है, एक तो इसी समय पंजाब-हरियाणा में पराली जाती है इसलिए पाराली का धुआं प्रदूषण बढ़ाता और दूसरा दिवाली पर जलने वाले पटाखे.
Congress President Election: कांग्रेस में अब खड़गे VS थरूर, किसके साथ गांधी परिवार?
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…