UP Weather : भारी बारिश से आया सैलाब! 24 घंटे का अलर्ट जारी

लखनऊ. कहने को तो मानसून गुजरने को है, लेकिन इसी समय मानसून सबसे ज्यादा सक्रीय है. देश के ज्यादातर हिस्सों में इस समय भारी बारिश हो रही है. भारी बारिश से उत्तर प्रदेश में सैलाब आया हुआ है. उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश ने जन-जीवन को पूरी तरह से ठप्प कर दिया है, […]

Advertisement
UP Weather : भारी बारिश से आया सैलाब! 24 घंटे का अलर्ट जारी

Aanchal Pandey

  • September 16, 2022 9:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ. कहने को तो मानसून गुजरने को है, लेकिन इसी समय मानसून सबसे ज्यादा सक्रीय है. देश के ज्यादातर हिस्सों में इस समय भारी बारिश हो रही है. भारी बारिश से उत्तर प्रदेश में सैलाब आया हुआ है. उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश ने जन-जीवन को पूरी तरह से ठप्प कर दिया है, वहीं कई जिलों में बादल आफत बनकर बरस रहे हैं. राजधानी लखनऊ में मूसलाधार बारिश ने एक परिवार के नौ लोगों की और उन्नाव में तीन लोगों की जान ले ली, जहाँ-जहाँ इस समय तेज बारिश हो रही है वहां-वहां जिला प्रशासन ने एडवाइजरी जारी की है, उधर मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

मानसून ने जाने से पहले जिस उत्तर प्रदेश के मौसम को खुशनुमा बना दिया था वहीं अब भारी बारिश आफत बनी हुई है, भारी और मूसलाधार बारिश ने राज्य के कई इलाकों को जलमग्न कर दिया है, यहाँ तक कि सड़कें बारिश के पानी से लबालब भर गई हैं.

बारिश ने ली 11 लोगों की जान

भारी बारिश राजधानी लखनऊ के एक परिवार के लिए तो मुसीबत के रूप में आई, यान हजरतगंज की दिलकुशा कॉलोनी में एक निर्माणाधीन मकान की दीवार गिर जाने से शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया, दीवार के मलबे के नीचे दबकर नौ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जिसमें दो बच्चे भी शामिल थे. वहीं इस हादसे में दो लोग घायल हुए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसी तरह उन्नाव में बारिश के चलते कच्चा माकन गिर जाने से उसमें दबकर दो भाई और एक बहन की मौत हो गई.

राजधानी लखनऊ सहित बारिश से प्रभावित जिलों के लिए शुक्रवार को प्रशासन ने एक एडवाइजरी जारी की है, वहीं जिला प्रशासन ने लोगों से पूरी सावधानी बरतने को भी कहा है.

 

SCO समिट में जिनपिंग और शरीफ के सामने क्या बोले PM मोदी? जानें संबोधन की बड़ी बातें

Advertisement