लखनऊ, यूपी में बादल बेशक लोगों पर मेहरबान हुए हैं लेकिन गर्मी और उमस यूपी वालों का पीछा छोड़ने को तैयार नहीं है. बुधवार को दो बार हल्की बारिश के बाद भी लोग पसीने से भीगे हैं, तापमान भी स्थिर बना हुआ है. बुधवार को सुबह तेज धूप दिखाई दी लेकिन कुछ समय बाद हल्की बारिश होने लगी. वहीं, दोपहर को फिर तेज धूप और उमस की मार झेलनी पड़ी, दोपहर बाद करीब चार बजे दोबारा रिमझिम बारिश हुई, जिससे तापमान में थोड़ी कमी आने की उम्मीद थी लेकिन ऐसा हुआ नहीं. वहीं, हल्की बारिश के चलते उमस और बढ़ रही, दिन का तापमान जहाँ सामान्य से एक डिग्री अधिक होकर 38.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री ज्यादा होकर 30.1 डिग्री सेल्सियस रहा.
भले बीते कुछ दिनों से यूपीवालों को गर्मी और उमस की मार झेलनी पड़ रही है, वहीं मौसम विभाग का कहना है कि अगले दो दिन इसी तरह की उमस से भरी गर्मी रहेगी, हालांकि मौसम विभाग ने 9 और 10 जुलाई को तेज बारिश की संभावना भी जताई जा रही है. मौसम विभाग के वैज्ञानिकों का दावा है कि मई में आए ला-लीना तूफान का असर अब तक देखने को मिल रहा है, जिसकी वजह से उमस बनी हुई है. दरअसल, मई में आए तूफान के कारण बारिश अपने समय पर नहीं हो रही है, जिसकी वजह से यूपी में भीषण गर्मी पड़ रही है.
मौसम विभाग ने बताया कि मानसून यूपी नहीं पहुँच पा रहा है, बंगाल की खाड़ी से आने वाली नम हवाएं यूपी में नहीं आ पा रही हैं जिसकी वजह से बारिश कम हो रही है. वहीं, कम बारिश के कारण उमस भरी गर्मी हो रही है, कई जिलों में तो गर्म हवाएं चल रही हैं तो वहीं कई जिलों में हवा में नमी का स्तर ज्यादा होने से उमस बनी हुई है.
Boris Johnson Resigns: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने दिया इस्तीफा
असम के सिलचर में गर्ल्स हॉस्टल नंबर 1 के पास करीब 100 किलो वजन का…
जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य ने कहा कि मैं मोहन भागवत के बयान से पूरी तरह असहमत…
भारत के पसंदीदा ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो ने अपनी पॉपुलर वेब सीरीज 'पाताल लोक' के…
बिहार के पूर्णिया में मामूली कहासुनी के बाद एक बड़ा हादसा हो गया है, जहां…
दुनिया भर में हर धर्म के लोग रहते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि…
कई दिनों तक स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करने के बाद एक्ट्रेस को पता चला कि…