• होम
  • राज्य
  • UP Weather Update : 49 जिलों में बारिश का अलर्ट, स्कूल बंद रखने के आदेश

UP Weather Update : 49 जिलों में बारिश का अलर्ट, स्कूल बंद रखने के आदेश

लखनऊ : जाते-जाते भी कई राज्यों में मानसून का कहर देखा जा सकता है. जहां उत्तर प्रदेश भी इस समय बारिश की मार को झेल रहा है. इसी बीच मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के कुल 49 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है. जहां राज्य के दो जिलों में स्कूल बंद […]

inkhbar News
  • October 8, 2022 2:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

लखनऊ : जाते-जाते भी कई राज्यों में मानसून का कहर देखा जा सकता है. जहां उत्तर प्रदेश भी इस समय बारिश की मार को झेल रहा है. इसी बीच मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के कुल 49 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है. जहां राज्य के दो जिलों में स्कूल बंद करने का भी आदेश जारी कर दिया गया है.

इन जिलों में जारी हुआ अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार जिन जिलों में अगले कुछ समय तक भारी बारिश के आसार हैं वो, गोरखपुर, देवरिया, अंबेडकरनगर, जौनपुर, संत रविदास नगर, कुशीनगर, सिद्धार्थनगर, संतकबीरनगर, महाराजगंज, सोनभद्र, चंदौली, वाराणसी, गाजीपुर, बलिया, मऊ, आजमगढ़, मिर्जापुर, प्रयागराज, कौशांबी, चित्रकूट, फतेहपुर, प्रतापगढ़, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, बस्ती, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, कानपुर नगर, कानपुर देहात, हमीरपुर, बांदा, महोबा, झांसी, जालौन, इटावा, औरैया, कन्नौज, मैनपुरी, पीलीभीत, बरेली, फर्रुखाबाद और शाहजहांपुर हैं. IMD के अलर्ट की मानें तो भारी बारिश के साथ तेज हवाएं भी चल सकती हैं. अलर्ट की माने तो इन जिलों में 8 से 11 अक्टूबर तक बारिश का कहर जारी रहेगा. इस बीच आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका है.

इन दो जिलों में बंद रहेंगे स्कूल

अगले 24 घंटों में यूपी के कई इलाकों में भारी बारिश होने वाली है. बता दें, प्रदेश में बीते तीन दिनों से लगातार बारिश के चलते सूबे में गुलाबी ठंड ने दस्‍तक दे दी है. मौसम विज्ञानियों की मानें तो आने वाले कुछ दिनों के अंदर ठंड बढ़ने वाली है और कोहरा भी छाया रहेगा. इसी बीच प्रदेश के दो जिलों गोंडा और इटावा में बारिश की आशंका देखते हुए स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी कर दिया गया है. मालूम हो प्रदेश में भारी बारिश से हालत खराब बने हुए हैं जहाँ लगातार बारिश से कई किसानों की खरीफ फसलें खराब हो चुकी हैं. वहीं आकाशीय बिजली और दीवार गिरने की घटनाओं में अब तक यूपी में कुल 10 लोगों की जान जा चुकी है.

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव