लखनऊ। उत्तर प्रदेश में तेज बारिश होने का इंतजार अभी बरकरार रहने वाला है, क्योंकि अगले 3 दिनों तक बारिश की होने के आसार दिखाई नहीं दे रहे हैं. इस बीच पूर्वी और पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं हल्की बारिश या बूंदा-बांदी हो सकती है. जोकि उमस भरी गर्मी से भी परेशान करेगी. भारतीय मौसम विज्ञान […]
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में तेज बारिश होने का इंतजार अभी बरकरार रहने वाला है, क्योंकि अगले 3 दिनों तक बारिश की होने के आसार दिखाई नहीं दे रहे हैं. इस बीच पूर्वी और पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं हल्की बारिश या बूंदा-बांदी हो सकती है. जोकि उमस भरी गर्मी से भी परेशान करेगी. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक 18 जुलाई से यूपी में भारी बारिश हो सकती है और यह अगले 5 दिनों तक जारी रहने की संभावना जताई है. मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को भी पूर्वी और पश्चिमी यूपी के कई हिस्सों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने के संभावना हैं.
बता दें कि गुरुवार को कानपुर सहित कई इलाकों में हल्की बारिश हुई, जिससे उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली. इस बार पूर्वी यूपी की तुलना में पश्चिमी यूपी में ज्यादा बारिश हुई है. वहीं मौसम केंद्र लखनऊ के आंकड़ों के अनुसार यूपी में साल 2015 में जुलाई महीने में सबसे कम 79.9 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई थी. यूपी में इस साल जुलाई के महीने में अभी तक 77 एमएम बारिश दर्ज की गई है. दूसरी तरफ राज्य़ के ज्यादातर शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘अच्छा से संतोषजनक’ श्रेणी में है. आइये जानते हैं कि शुक्रवार को यूपी के प्रमुख जिलों में मौसम कैसा रहने वाला है?
लखनऊ में शुक्रवार के दिन अधिकतम तापमान 39 और न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई जा रही है. आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘संतोषजनक’ श्रेणी में 62 दर्ज किया गया है.
वाराणसी में अधिकतम तापमान 37 और न्यूनतम तापमान तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. वहीं, हल्के बादल भी छाए रहेंगे. वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘अच्छा’ श्रेणी में 36 है.
प्रयागराज में अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार है. वहीं, वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘संतोषजनक’ श्रेणी में 74 रिकॉर्ड किया गया है.
कानपुर में अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘संतोषजनक’ श्रेणी में 53 है.
गोरखपुर में अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. बता दें कि गोरखपुर में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और गरज या एक-दो बार बारिश हो सकती है. वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘अच्छा’ श्रेणी में 47 दर्ज किया गया है.
अयोध्या में अधिकतम तापमान 41.1 और न्यूनतम तापमान 33.1 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान हैं. वायु गुणवत्ता सूचकांक 13 दर्ज किया गया है और ‘अच्छा’ श्रेणी में है.
महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया