UP Weather Forecast: नोएडा-गाजियाबाद से लखनऊ और कानपुर तक मौसम का हाल

लखनऊ: जैसे-जैसे फरवरी का महीना आगे बढ़ रहा है उत्तर भारत में ठंडी हवाओं में गर्मी महसूस की जा रही है.ऐसे में इस समय उत्तर भारत में खुशनुमा मौसम के बाद अब गर्मी की दस्तक देखने को मिल रही है. मौसम विभाग की मानें तो अगले एक हफ्ते में उत्तर प्रदेश के तापमान में 5 […]

Advertisement
UP Weather Forecast: नोएडा-गाजियाबाद से लखनऊ और कानपुर तक मौसम का हाल

Riya Kumari

  • February 15, 2023 11:35 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ: जैसे-जैसे फरवरी का महीना आगे बढ़ रहा है उत्तर भारत में ठंडी हवाओं में गर्मी महसूस की जा रही है.ऐसे में इस समय उत्तर भारत में खुशनुमा मौसम के बाद अब गर्मी की दस्तक देखने को मिल रही है. मौसम विभाग की मानें तो अगले एक हफ्ते में उत्तर प्रदेश के तापमान में 5 प्वाइंट तक बढ़त देखी जा सकती है. इस दौरान अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान लगाया गया है. इसी के साथ उत्तर भारत में इन दिनों चल रही ठंडी हवाओं की भी विदाई हो सकती है. आइए जानते हैं इस पूरे हफ्ते कैसा रहेगा उत्तर प्रदेश का मौसम.

 

नोएडा में बढ़ेगी गर्मी

दिल्ली से सटे नोएडा में बुधवार (15 फरवरी) को ठंडी हवाओं की विदाई होने जा रही है. कल यानी 16 फरवरी से आसमान साफ रहने का अनुमान है. तापमान की बात करें आने वाले दिनों में यह एक प्वाइंट बढ़ेगा और हफ्ते के अंत तक (तीन प्वाइंट बढ़कर न्यूनतम तापमान 19 डिग्री हो सकता है. वहीं, अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है.

गाजियाबाद का मौसम

गाजियाबाद की बात करें तो बुधवार यानी 15 फरवरी के बाद तापमान में दो प्वाइंट की बढ़त होने का अनुमान है. इस दौरान तापमान बढ़कर 4 प्वाइंट तक पहुंच सकता है. यानी 16 फरवरी को गाजियाबाद में न्यूनतम 16 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहेगा। रविवार को न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

राजधानी लखनऊ और कानपुर में तापमान

आज भी लखनऊ में तेज हवाओं का कहर जारी रहेगा। इससे लोगों को ठंड का एहसास तो होगा लेकिन ये एहसास ज़्यादा समय के लिए नहीं रहेगा. फिलहाल लखनऊ में तापमान 12 डिग्री और अधिकतम तापमान 25 डिग्री बना हुआ है. आने वाले दिनों में ये बढ़कर 13 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.

कानपुर की बात करें तो आज भी आसमान साफ रहेगा. जहां आज का न्यूमतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस है. कल ये बढ़कर 15 डिग्री सेल्सियस हो सकता है. और आने वाले दो दिनों में ये बढ़कर 27 डिग्री दर्ज हो सकता है.

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Advertisement