Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • यूपी: नाबालिग लड़के से रेप के आरोपी का मुंह काला कर पहनाई जूतों की माला, फिर भैंस पर बिठाकर घुमाया

यूपी: नाबालिग लड़के से रेप के आरोपी का मुंह काला कर पहनाई जूतों की माला, फिर भैंस पर बिठाकर घुमाया

मामला उत्तर प्रदेश के रामपुर का है, जहां गांववालों ने नाबालिग लड़के से बलात्कार करने वाले आरोपी के गले में जूतों की माला डाली और भैंस पर बिठाकर पूरे गांव में घुमाया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
Rampur, rape, boy raped, man face blackens, buffalo, rapes in india, up news, uttar pradesh, india news
  • September 18, 2018 10:46 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

रामपुर: उत्तर प्रदेश के रामपुर में एक 8 साल से बच्चे से कथित तौर पर बलात्कार करने वाले आरोपी का ग्रामीणों ने मुंह काला कर दिया. गांववालों ने रेप के आरोपी को न सिर्फ जूतों की माला पहनाई बल्कि उसे भैंस पर बिठाकर परेड निकाली. गांव वालों ने इसका एक वीडियो भी बनाया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस घटना पर पुलिस ने कहा कि वीडियो की सत्यता का पता लगाया जा रहा है

गौरतलब है कि अगस्त में मुंबई के अंधेरी में एक 16 साल के लड़के ने आरोप लगाया था कि 15 लड़के एक साल तक उसका बलात्कार करते रहे. शिकायत में लड़के ने कहा कि उसने आपबीती अपने एक दोस्त को सुनाई, जब वह असहनीय पीड़ा से गुजर रहा था.

स्कूल में पढ़ने वाले इस लड़के का शारीरिक उत्पीड़न और ब्लैकमेल किया गया. मेडिकल एग्जामिनेशन में भी यौन उत्पीड़न की पुष्टि हुई है. लड़के ने आरोप लगाया कि सबसे पहले उसके एक दोस्त ने बलात्कार किया और वीडियो बना ली. उसने यह वीडियो अन्य दोस्तों को भी दिखाया. इसके बाद उसने अन्य लड़कों के साथ भी सेक्स करने का दबाव डाला और धमकी दी कि अगर उसने मना किया तो वह वीडियो सार्वजनिक कर देगा.

CBSE टॉपर गैंगरेप केस में हरियाणा SIT ने की पहली गिरफ्तारी, मुख्य आरोपी अभी भी फरार

नोएडा: बाप ने 12 साल की बेटी से किया रेप, पास में सो रही मां नहीं सुन पाई चीखें

Tags

Advertisement