लखनऊ : उत्तर प्रदेश से एक बार फिर अजीबोगरीब वीडियो सामने आया है जिसने प्रशासन की पोल खोल कर रख दी है. इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कैसे एक पुलिस कर्मी हथियार चलाना तो दूर बन्दूक में गोली तक नहीं डाल पा रहा है. इतना ही नहीं उसने इसके पीछे डीआईजी को […]
लखनऊ : उत्तर प्रदेश से एक बार फिर अजीबोगरीब वीडियो सामने आया है जिसने प्रशासन की पोल खोल कर रख दी है. इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कैसे एक पुलिस कर्मी हथियार चलाना तो दूर बन्दूक में गोली तक नहीं डाल पा रहा है. इतना ही नहीं उसने इसके पीछे डीआईजी को जो तर्क दिया है वो भी काफी अजीब है. आइए जानते हैं पूरा मामला. इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है वीडियो देखने वाला हर कोई हैरान हो रहा है.
दरअसल हाल ही में डीआईजी आरके भारद्वाज ने थानों के निरीक्षण पर पहुंचे. इस दौरान पुलिसकर्मियों से हथियार चलवाकर देखे। इसी बीच एक एसआई ने बंदूक की नली में गोली डाली और फायर करने लगा. इस बात को देखने के बाद डीआईजी और अन्य पुलिसकर्मी हंसने लगे. हालांकि इस हालत को देखने के बाद संबंधित डीआईजी ने सभी पुलिसकर्मियों की ट्रेनिंग कराने के आदेश दिए हैं. ये पूरा मामला संतकबीरनगर फरीदाबाद कोतवाली का है जहां डीआईजी आरके भारद्वाज पहुंचे थे. जब वह टेस्ट कर रहे थे कि भीड़ अनियंत्रित हो जाए तो पुलिसकर्मी कैसे टियर गैस चलाएंगे या भीड़ पर नियंत्रण करेंगे.
फिर क्या था जो हुआ वो आपके सामने है. इसके बाद डीआईजी के सामने जब इंस्पेक्टर ने बंदूक में गोली डाली तो सबके होश ही उड़ गए. वह बन्दूक में गोली तक नहीं भर पाए और नली के रास्ते गोली डालने का प्रयास करने लगे. इसी बीच जब डीआईजी ने सब इंस्पेक्टर से पूछा कि आपने इस तरह गोली क्यों डाली तो उनका तर्क भी सुनने वाला था. उन्होंने डीआईजी को कहा कि इससे किसी को चोट नहीं लगेगी. ये सुनने के बाद डीआईजी ने कहा कि वक्त-वक्त पर ट्रेनिंग करवाना बहुत जरूरी है.इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में हैं.
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार