UP Unlock : यूपी के सभी 75 जिलों को अनलॉक कर दिया गया है। इन जिलों में कोरोना के सक्रिय मामले 600 से कम होने के बाद प्रदेश को पूरी तरह से अनलॉक कर दिया गया है। वहीं शाम सात बजे से सुबह सात बजे तक नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा। इसके अलावा वीकेंड लॉकडाउन भी लगा रहेगा।
लखनऊ. यूपी के सभी 75 जिलों को अनलॉक कर दिया गया है। इन जिलों में कोरोना के सक्रिय मामले 600 से कम होने के बाद प्रदेश को पूरी तरह से अनलॉक कर दिया गया है। वहीं शाम सात बजे से सुबह सात बजे तक नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा। इसके अलावा वीकेंड लॉकडाउन भी लगा रहेगा।
मंगलवार को हुई अहम बैठक के बाद राज्य सरकार ने कोरोना कर्फ्यू में छूट का ऐलान किया था। इससे पहले मंगलवार तक 72 जिलों को कर्फ्यू से छूट दी जा चुकी थी। बाकी तीन जिलों लखनऊ, गोरखपुर और मेरठ में एक्टिव केस 600 से कम होने के बाद कोरोना कर्फ्यू हटाने के आदेश दिए गए।
इन्हें नहीं मिली छूट
कोचिंग संस्थान, सिनेमा, जिम, स्वीमिंग पूल, क्लब, शापिंग मॉल्स पूरी तरह बंद रहेंगे। इसके अलावा स्कूल, कॉलेज और शिक्षण संस्थान शिक्षण कार्य हेतु बंद रहेंगे।
रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट और रोडवेज बसों में कोविड प्रोटोकॉल के सभी नियमों के पालन के साथ ही स्क्रीनिंग व एंटीजन जांच भी की जाएगी।