Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • UP Unlock: यूपी में आज से खुलेंगे सिनेमाहॉल, जिम और स्टेडियम, जानें क्या होंगे नियम

UP Unlock: यूपी में आज से खुलेंगे सिनेमाहॉल, जिम और स्टेडियम, जानें क्या होंगे नियम

UP Unlock : यूपी में कोरोना महामारी की वजह से बंद चल रहे सिनेमाघर, मल्टीप्लेक्स, जिम और स्पोर्ट्स स्टेडियम सोमवार यानी आज से खोल दिए जाएंगे। वहीं, स्वीमिंग पूल और शिक्षण कार्य के लिए स्कूल व कॉलेज अब भी बंद रहेंगे।

Advertisement
UP Unlock
  • July 5, 2021 11:10 am Asia/KolkataIST, Updated 4 years ago

लखनऊ. यूपी में कोरोना महामारी की वजह से बंद चल रहे सिनेमाघर, मल्टीप्लेक्स, जिम और स्पोर्ट्स स्टेडियम सोमवार यानी आज से खोल दिए जाएंगे। वहीं, स्वीमिंग पूल और शिक्षण कार्य के लिए स्कूल व कॉलेज अब भी बंद रहेंगे।

अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने अपने बयान में कहा है कि सोमवार से सिनेमा हॉल, मल्टिप्लेक्स हॉल, जिम और स्पोर्ट्स स्टेडियम खुल सकते हैं। कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए, इनको सोमवार से शुक्रवार तक खोला जा सकता है। जारी ऑर्डर में यह भी कहा गया है कि ये छूट कंटेनमेंट जोन्स में लागू नहीं होगी। इसके साथ-साथ स्विमिंग पूल्स को फिलहाल बंद ही रखा गया है।

विवाह व धार्मिक स्थलों पर भी एक समय में अधिकतम 50 लोगों के जमा होने पर छूट होगी। राजनीतिक और सामाजिक आयोजनाें और सभाओं पर पहले की तरह ही पाबंदी बरकरार रहेगी। ऑटो रिक्‍शा में अधिकतम दो, तो चार पहिया वाहनों में अधिकतम चार लोगोंं के बैठने की अनुमति है।

Petrol-Diesel Price Hike: आज भी बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, देखें इन शहरों में पेट्रोल ने लगाया शतक

केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मध्य प्रदेश के किसानों के लिए नैनो यूरिया की खेप को दिखाई हरी झंडी

Tags

Advertisement