गाजियाबाद: दिल्ली से सटे यूपी के गाजियाबाद में दिन-दहाड़े कुछ बदमाशों ने घर में घुसकर एक पत्रकार को गोली मार दी. पीड़ित पत्रकार का नाम अनुज चौधरी बताया जा रहा है जो एक नामी मीडिया हाउस में कार्यरत हैं. इस घटना के बाद मौके पर ही अनुज चौधरी को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां अनुज की हालत नाजुक बताई जा रही है. पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.
मिली जानकारी के अनुसार, यह मामला गाजियाबाद के रजापुर गांव का है. यहां के निवासी अनुज चौधरी सहारा समय में कार्यरत हैं. बीते दिन अनुज चौधरी घर में मौजूद थे कि अचानक आए कुछ बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी. आरोपी मौके से फरार हो गए. पीड़ित परिजनों ने अनुज को निकट के यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनका उपचार चल रहा है. अनुज चौधरी की हालत नाजुक बताई जा रही है. दिन दहाड़ेल हुई इस वारदात ने इलाके के लोगों में सनसनी फैला दी है.
पुलिस के मुताबिक, कुछ आज्ञात बदमाशों ने अनुज चौधरी के घर में घुसकर उनपर हमला किया. पुलिस को शक है कि इस मामले की वजह आपसी रंजिश भी हो सकती है. फिलहाल पुलिस ने आज्ञात हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच करते हुए आरोपियों की तलाश कर रही है. पुलिस ने बताया कि चौधरी के हाथ, पैर और पेट में गोली लगी है. गौरतलब है कि यूपी पुलिस का बदमाशों को लेकर सख्त रवैया के बाद भी सूबे में अपराधी खुलेआम वारदात को अंजाम दे रहे हैं. इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है.
यूपी: ऑटो में जा रही युवती खुलेआम बनी एसिड अटैक की शिकार, हालत गंभीर
बुर्का पहनकर दुपहिया वाहनों की चोरी करती थी महिला, पुलिस ने धर दबोचा
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…
सीएम योगी ने कहा कि कुंभ में ऐसे लोगों का हम स्वागत करेंगे जो खुद…
द गार्जियन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी मुस्लिम जो इस गैंग से जुड़े हुए…
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…