लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ा ऐलान किया है जहां अब यूपी की राशन की दुकानों में दूध, ब्रेड, मसाले, ब्यूटी प्रोडक्ट, छाते और टॉर्च जैसी 35 अन्य वस्तुओं को भी शामिल किया जाएगा.
इस लिस्ट में गुड़, घी, नमकीन, पैक सूखे मेवे, पैक्ड मिठाई, दूध पाउडर, बच्चों के कपड़े (होजरी), राजमा, सोयाबीन, क्रीम, धूपबत्ती, कंघी, शीशा, झाड़ू, पोछा, ताला, रेनकोट भी होगा. साथ ही वॉल हैंगर, डिटर्जेंट पाउडर, बर्तन धोने वाला साबुन, इलेक्ट्रॉनिक सामान, दीवार घड़ी, माचिस, नायलॉन और जूट की रस्सी, प्लास्टिक का पाइप (पानी वाला), प्लास्टिक की बाल्टी, मग और छन्नी को भी शामिल किया गया है. अब ये सभी चीज़ें उत्तर प्रदेश सरकार की राशन की दुकानों पर उपलब्ध होंगी. बता दें, बुधवार को इस बाबत योगी सरकार की ओर से एक नोटिफिकेशन भी जारी किया गया था.
अब उत्तर प्रदेश के नागरिकों को एक ही दुकान में राशन और जरूरत का सारा सामान मिल जाया करेगा. हालांकि इस कदम की शुरूआती मंशा राशन की दुकानों की आय में बढ़ोतरी करना है. आने वाले समय में नई मॉडल शॉप्स की भी तैयारी की जा रही है जिसमें राशन और रोजमर्रा का सामान बेचा जा सके. साथ ही इसमें अन्य काफी काम भी हुआ करेंगे.
ग्राम सचिवालय के नजदीक अन्नपूर्णा मॉडल दुकानों का निर्माण ग्राम सभा की जमीन पर किया जाएगा. इन दुकानों में जनता को दैनिक आवश्यकता की वस्तुएं व अन्य सेवाएं घर से काफी नज़दीक उपलब्ध करवाई जाएंगी. बता दें, बरेली मंडल में 52 अन्नपूर्णा उचित दर की दुकानें पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर निर्माणाधीन हैं जिसे जल्द ही सभी ज़िलों में लागू कर दिया जाएगा.
पिछले दिनों राशन की दुकानों के अपग्रेडेशन के संबंध में खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा सीएम योगी के सामने प्रेजेंटेशन भी किया गया था. इस प्रेजेंटेशन के बाद इसे लागू किया गया है. अन्नपूर्णा मॉडल दुकानों में राशन कार्ड धारकों को सीएम योगी के निर्देश पर निर्धारित तारीख में खाद्यान्न का वितरण किया जाएगा. इस दौरान इलेक्ट्रॉनिक तराजू एवं ई-पॉस मशीन का उपयोग किया जाएगा. साथ ही जनसुविधा केंद्र में आय, जाति, जन्म, निवास प्रमाण पत्र, आधार, पेंशन व अन्य सेवाओं की सुविधा भी उपलब्ध होगी.
तेलंगाना: पार्किंग में सो रहे बच्चे पर चढ़ी कार, हुई दर्दनाक मौत
Champions Trophy 2025 IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अभी…
उत्तर भारत में इसे मकर संक्रांति कहा जाता है। तमिलनाडु में इस त्योहार को पोंगल…
नेल्सन दिलीप कुमार द्वारा निर्देशित रजनीकांत की फिल्म 'जेलर 2' को लेकर एक बड़ा अपडेट…
मिलनाडु के उच्च शिक्षा मंत्री गोवी चेझियान ने पहले ही केंद्र सरकार से पोंगल त्योहार…
Yoga in Saudi Arabia : सऊदी अरब की सरकार देश में योग को बढ़ावा दे…
दिल्ली चुनाव में अपना खोया जनाधार वापस पाने के लिए कांग्रेस भी एड़ी-चोटी का ज़ोर…