नई दिल्ली: दिल्ली से सटे यूपी के गाजियाबाद से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है जहां खुलेआम एक लड़की को एसिड अटैक का शिकार होना पड़ा. पीड़ित लड़की बुरी तरह झुलस गई है जिसका उपचार अस्पताल में चल रहा है. इस घटना के समय युवती ऑटो से जा रही थी. ऑटो में बैठे अन्य लोग भी घायल हुए हैं. वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए. पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.
मिली जानकारी के मुताबिक, यह मामला साहिबाबाद इलाके का है. पीड़ित भावना पंजाब नेशनल बैंक में कार्यरत हैं और लाजपत नगर इलाके की रहने वाली है. घटना के समय भावना ऑटो से कहीं जा रही थी. उस समय ऑटो में अन्य सवारियां भी मौजूद थी. रास्ते में अचानक दो बाइक सवार बदमाशों ने उस पर एसिड फेंक दिया. एसिड के हमले से पीड़िता बुरी तरह झुलस गई जिसे मौके पर निजी अस्पताल पहुंचाया गया. पीड़िता के हाथ, गर्दन और पेट पर एसिड गिरा है.
वहीं घटना के दौरान ऑटो में बैठे अन्य लोग घायल हुए हैं. सभी को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं पीड़िता को हालात बिगड़ने पर दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल के लिए रेफर किया जा रहा है. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. शक है कि एसिड अटैक करने वाले युवक लड़की की पहचान के हो सकते हैं. हालांकि वजह अभी तक साफ नहीं है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
जुनैद हत्याकांड में फरीदाबाद कोर्ट में जारी सुनवाई पर रोक, SC ने हरियाणा सरकार से मांगी रिपोर्ट
पॉपुलर क्राइम शो सावधान इंडिया को अचानक बंद करने का आया फैसला, ये रही वजह
वीडियो देखने के बाद लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि हो क्या रहा है?…
जस्टिस गवई इस साल मई में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बनेंगे। इसके बावजूद उन्होंने…
हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। षटतिला एकादशी भी हिंदू धर्म में…
आज के समय में हर कोई शीशे की तरह चमकती और साफ-सुथरी त्वचा चाहता है।…
वायरल हो रहे वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें दिख रहा शख्स…
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में रहने वाली महिला ने अपने प्यार को पाने के लिए ऐसा…