लखनऊ : उत्तर प्रदेश के सीतापुर का एक कॉलेज विवादों में फंस गया है. दरअसल बीते एक सप्ताह के अंदर इस कॉलेज की तीन छात्राओं ने सुसाइड कर लिया. इसके अलावा एक और छात्रा ने हाथ की नस काटी है. अब ये सनसनीखेज मामला खूब सुर्खियों में है कि आखिर एक ही कॉलेज की छात्राएं ऐसा क्यों कर रही हैं.
पूरा मामला सीतापुर जिले के कमलापुर में स्थित आरबीएसएस कॉलेज का है. इस कॉलेज में महज एक सप्ताह के अंदर तीन छात्राओं ने एक के बाद एक आत्महत्या की है. तीनों छात्राएं नाबालिग हैं और 11वीं-12वीं कक्षा में पढ़ती हैं. केवल संदिग्ध मौत ही ध्यान खींचने वाली बात नहीं है. बिना पोस्टमार्टम के ही तीनों लड़कियों का अंतिम संस्कार कर दिया गया. पहले एक ग्यारहवीं में पढ़ने वाली छात्रा ने आत्महत्या की फिर दो 12वीं की छात्राओं की खबर सामने आई.
इसके बाद भी यह सिलसिला नहीं रुका. इसके बाद 10वीं में पढ़ने वाली एक छात्रा ने नस काट ली है. फिलहाल उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. अब विद्यालय प्रशासन ने इस मामले को लेकर जांच कमेटी बैठाई है. परिजनों का आरोप है कि सभी छात्राओं को प्रताड़ित किया जा रहा था.
देखने वाली बात ये भी है कि सभी छात्राओं के आत्महत्या करने का तरीका अलग था. पहले एक छात्र ने फंदे पर लटककर जान दे दी जिसके बाद दूसरी छात्रा नदी में कूद गई. फिर तीसरी छात्रा ने कीटनाशक खाकर आत्महत्या कर ली. पूरे मामले में पुलिस ने स्वत संज्ञान लेकर मामला दर्ज़ कर लिया है. पूरे मामले से जुड़े 12 से अधिक लोगों को पुलिस हिरासत में ले चुकी है.
कॉलेज के प्रिंसिपल साकिब जमाल अंसारी ने किसी के द्वारा तीनों छात्राओं को ब्लैकमेल करने का शक जताया है. प्रिंसिपल के अनुसार कोरोना की वजह से सबकी ऑनलाइन क्लॉसेज शुरू हो गई थीं. इस दौरान ग्रुप के जरिए लड़कियां पढ़ाई करती थीं, जिसमें लड़के भी जुड़े थे. मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है जो खुद को आर्मी कैप्टन बताता है. पुलिस को शक है कि ये शख्स किसी न किसी तरह से लड़कियों से जुड़ा हुआ था. प्रिंसिपल ने बताया कि ‘पुलिस को शक है कि अग्निवीर योजना का लालच देकर व्यक्ति ने लड़कियों का वीडियो बनाया होगा. इसे लेकर वह लड़कियों को करता होगा.’
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए खुशखबरी है। जल्द ही उन्हें विदेशी संस्थानों या विश्वविद्यालयों…
जनकपुर ने नेपाल प्रीमियर लीग 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया है और पहले…
पूजा खेडकर मामले से सीख लेते हुए यूपीएससी ने अपनी सभी भर्तियों में अभ्यर्थियों का…
शावोघने ने अदालत में काफी समय तक संघर्ष किया और आज उनके 37 वर्षीय भाई…
अल्पसंख्यक हिंदुओं के खिलाफ क्रूरता के मामले में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को भी पीछे छोड़…
भारत में क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल बड़े पैमाने पर होता है। अगर आप भी इसका…