लखनऊ: ये पूरा मामला उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ से सामने आया है जहां एक दूल्हे को पेड़ से बांधकर पीटा गया. दूल्हे के साथ आए बारातियों को भी दुल्हन पक्ष द्वारा बंधक बना लिया गया जिसका एक वीडियो भी सामने आया है. अब आप भी सोच रहे होंगे कि शेरवानी में दिखाई देने वाले शख्स […]
लखनऊ: ये पूरा मामला उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ से सामने आया है जहां एक दूल्हे को पेड़ से बांधकर पीटा गया. दूल्हे के साथ आए बारातियों को भी दुल्हन पक्ष द्वारा बंधक बना लिया गया जिसका एक वीडियो भी सामने आया है. अब आप भी सोच रहे होंगे कि शेरवानी में दिखाई देने वाले शख्स आखिर ऐसा क्या कर दिया कि खातिरदारी करने वाले दुल्हन पक्ष ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. आइए बताते हैं क्या है पूरा मामला.
दरअसल शादी की रस्मों के बीच दूल्हा दहेज़ मांग रहा था जिसके बाद दुल्हन और दूल्हे पक्ष के बीच विवाद हो गया. इस दौरान विवाद इतना बढ़ गया कि पुलिस को सामने आना पड़ा. पुलिस ने दूल्हे को गिरफ्तार कर लॉकअप में डाल दिया है. आरोपी दूल्हे का परिवार भी इस समय थाने में मौजूद है. इस पूरे मामले के निष्कर्ष के लिए पंचायत भी जोड़ी गई है. पूरा विवाद 14 जून की शाम को हुआ जहां प्रतापगढ़ के मान्धाता कोतवाली के हरख़पुर गांव में जिला जौनपुर के पुरवा गांव से बरात आई थी.
दुल्हन पक्ष द्वारा बारातियों का धूम धाम से स्वागत किया गया जिसके बाद दूल्हा अमरजीत वर्मा सुपुत्र रामसिंह वर्मा को जयमाला कार्यक्रम के लिए बैठाया गया. इस दौरान दुल्हन और दूल्हा पक्ष में विवाद हो गया जिसके बाद घराती-बाराती आपस में भिड़ गए. जूता चुराई वाले घर में जूते चप्पलों की बरसात होने लगी. मारपीट इतनी बढ़ गई कि दूल्हे को घर के बाहर पेड़ से बांध दिया गया साथ ही अन्य बारातियों को भी बंधक बना लिया गया. इसके बाद पुलिस को इस पूरे मामले की सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस को जानकारी दी गई कि शादी की रस्मों के बीच दूल्हे ने दहेज़ की मांग करना शुरू कर दिया था. इसके बाद ये पूरा बवाल हुआ. पुलिस ने पेड़ से बंधे दूल्हे को आज़ाद करवाकर उसे लॉकअप में बंद कर दिया.
इस मामले में पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों को थाने लाया गया हालांकि दोनों पक्ष के बीच कोई हल नहीं निकला. दूल्हे ने दहेज़ की मांग की थी जिसके बाद उसके दोस्तों ने भी किसी के साथ गलत बर्ताव किया जिससे मामला बढ़ गया.