10 लाख में लेखपाल भर्ती परीक्षा पास कराने की गारंटी, सॉल्वर गैंग पर STF का शिकंजा

लखनऊ, उत्तर प्रदेश में एसटीएफ ने राजस्व लेखपाल भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी फैलाने वाले सॉल्वर गैंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है, यूपी एसटीएफ ने आज राज्य के अलग-अलग जिलों में छापेमारी कर सॉल्वर गैंग के लोगों की धरपकड़ की और कुल 23 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. सॉल्वर गैंग के तार पेपर लीक […]

Advertisement
10 लाख में लेखपाल भर्ती परीक्षा पास कराने की गारंटी, सॉल्वर गैंग पर STF का शिकंजा

Aanchal Pandey

  • July 31, 2022 6:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ, उत्तर प्रदेश में एसटीएफ ने राजस्व लेखपाल भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी फैलाने वाले सॉल्वर गैंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है, यूपी एसटीएफ ने आज राज्य के अलग-अलग जिलों में छापेमारी कर सॉल्वर गैंग के लोगों की धरपकड़ की और कुल 23 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. सॉल्वर गैंग के तार पेपर लीक करवाने वाले प्रयागराज के कुख्यात पटेल गैंग से जुड़ते नजर आ रहे हैं. सॉल्वर गैंग के लोग परीक्षा में नकल करवाने से लेकर पेपर लीक करने या किसी और की जगह बैठकर पेपर देने तक का काम करते हैं, यूपी एसटीएफ गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है, फिलहाल कई और जगहों पर छापेमारी की जा रही है.

प्रयागराज से संदीप पटेल, नरेन्द्र गिरफ्तार

यूपी एसटीएफ की लखनऊ यूनिट ने सबसे पहले प्रयागराज से नरेन्द्र पटेल और संदीप पटेल को गिरफ्तार किया है, वहीं पूछताछ के बाद वाराणसी यूनिट ने दिलीप गुप्ता, कानपुर यूनिट ने करण कुमार और प्रयागराज यूनिट ने दिनेश कुमार साहू को भी गिरफ्तार किया. बता दें गिरफ्तार संदीप पटेल, पहले भी कई बार जेल जा चुके डॉ. के. एल. पटेल का करीबी रहा है. प्रयागराज से हुई 5 गिरफ्तारी के बाद लखनऊ में भी 2 परीक्षा केंद्रों से दूसरे की जगह परीक्षा दे रहे हैं 2 सॉल्वर पकड़े गए हैं, जबकि मेरठ यूनिट से 1 सॉल्वर पकड़ा गया.

सपा ने लगाया पेपर लीक का आरोप

वहीं, यूपी पुलिस ने लेखपाल भर्ती परीक्षा में पेपर लीक के आरोपों से साफ़ इनकार किया है और कहा है कि ऐसा कुछ हुआ ही नहीं. हालांकि, इस मामले में जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं, प्रयागराज एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि पेपर लीक का हंगामा करने वाले और आरोप लगाने वाले अभ्यर्थी नकल करवाने वालों की जानकारी भी नहीं दे पा रहे हैं.

सपा ने माँगा सीएम योगी से इस्तीफ़ा

समाजवादी पार्टी ने पेपर लीक की घटना को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा है. सपा ने सीएम पर वार करते हुए कहा कि अब लेखपाल भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हो गया है. पार्टी ने कहा कि योगी सरकार एक भी परीक्षा को सफलतापूर्वक नहीं करवा पा रही है, ऐसे में सीएम योगी को इस्तीफा दे देना चाहिए. पार्टी ने कहा कि क्या सरकार युवाओं को नौकरी देने से बचने के लिए खुद ही पेपर को लीक करवा रही है. सपा ने इस मुद्दे को लेकर सरकार की ख़ामोशी पर भी सवाल उठाए हैं.

 

Mann Ki Baat: पीएम मोदी की देशवासियों से अपील- 15 अगस्त तक अपनी प्रोफाइल पिक्चर पर लगाएं तिरंगा

Advertisement