Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • UP: सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने MLC चुनाव में किया मतदान, कहा- 10 नंबरी हो गई है बीजेपी सरकार

UP: सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने MLC चुनाव में किया मतदान, कहा- 10 नंबरी हो गई है बीजेपी सरकार

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में आज विधान परिषद की दो खाली सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग हो रही है. प्रदेश विधानसभा के सभी 403 विधायक इस मतगणना में भाग ले रहे हैं. इस बीच समाजवादी पार्टी के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने विधान भवन के तिलक हॉल में पहुंचकर मतदान किया है. वोट […]

Advertisement
(MLC चुनाव में मतदान करते हुए अखिलेश यादव)
  • May 29, 2023 2:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में आज विधान परिषद की दो खाली सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग हो रही है. प्रदेश विधानसभा के सभी 403 विधायक इस मतगणना में भाग ले रहे हैं. इस बीच समाजवादी पार्टी के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने विधान भवन के तिलक हॉल में पहुंचकर मतदान किया है. वोट डालने के बाद अखिलेश ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना भी साधा. उन्होंने बीजेपी सरकार को 10 नंबरी सरकार बताया है.

अखिलेश यादव ने क्या कहा?

पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी सरकार नौकरियां, अवसर छीन रहे है, वो युवाओं को रोजगार नहीं दे रही है. बीजेपी जाति जनगणना नहीं कराना चाहती. अखिलेश ने कहा कि क्या बिना जाति जनगणना के सामाजिक न्याय संभव है? यह सबसे बड़ा सवाल है जिससे भारतीय जनता पार्टी भागना चाहती है. उन्होंने कहा कि यह सरकार 10 नंबरी हो गई है.

सीएम योगी ने भी डाला वोट

बता दें कि इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज सुबह 9 बजे विधानसभा के तिलक हॉल पहुंचकर वोट डाला है. सीएम के साथ उनके पूरे मंत्रिमंडल ने मतदान किया है. इसके साथ ही सुहेल देव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने भी विधान भवन पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया है.

बीजेपी के पास थी दोनों सीटें

विधानसभा की जिन दो सीटों पर उपचुनाव हो रहा है, वो दोनों सीट पहले बीजेपी के पास थी. सिक्किम के राज्यपाल बनने के बाद लक्ष्मण आचार्य के इस्तीफे और बनवारी लाल दोहरे के निधन के बाद ये दोनों सीटें खाली हुई थी. जिसपर अब उपचुनाव हो रहा है. इस उपचुनाव में बीजेपी ने मानवेंद्र सिंह और पदमसेन को अपना उम्मीदवार बनाया है.

20 साल बाद MLC उपचुनाव

गौरतलब है कि सूबे में 20 साल के बाद विधान परिषद उपचुनाव के लिए मतदान हो रहा है. इससे पहले साल 2002 में उपचुनाव हुआ था, जब राष्ट्रीय लोकदल के उम्मीदवार मुन्ना सिंह चौहान और निर्दलीय प्रत्याशी यशवंत के बीच चुनावी मुकाबला हुआ था. इस उपचुनाव में मुन्ना सिंह चौहान ने जीत दर्ज की थी. इसके बाद आज एक बार फिर विधान परिषद की दो सीटों के लिए उपचुनाव में वोट डाले जा रहे हैं.

उत्तर प्रदेश: MLC उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी, CM योगी ने किया मतदान, BJP और सपा के बीच टक्कर

Advertisement