October 18, 2024
Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • UP: कोहरे की वजह से हादसे में गई 9 की जान, 30 जिलों में मौसम विभाग का रेड अलर्ट जारी
UP: कोहरे की वजह से हादसे में गई 9 की जान, 30 जिलों में मौसम विभाग का रेड अलर्ट जारी

UP: कोहरे की वजह से हादसे में गई 9 की जान, 30 जिलों में मौसम विभाग का रेड अलर्ट जारी

  • WRITTEN BY: Arpit Shukla
  • LAST UPDATED : December 30, 2023, 9:59 am IST
  • Google News

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के अधिकतर इलाकों में लगातार तीसरे दिन शुक्रवार को भी धूप नहीं खिली। ठंड व गलन से भी जनजीवन बेहाल रहा। अब शनिवार की सुबह की शुरुआत भी ठंड और गलन के साथ हुई है। लखनऊ, कानपुर सहित कई इलाकों में घने कोहरे की वजह से दृश्यता शून्य तक गिर गई। इससे कई जगहों पर हुए सड़क हादसों में 9 लोगों की मौत हो गई और लगभग 20 लोग घायल भी हुए हैं।

छाया रहेगा कोहरा

भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, आने वाले कुछ दिनों तक लोगों को कड़ाके की सर्दी का सामना करना पड़ेगा। लोगों को धुंध से दो-चार होना पड़ेगा, क्योंकि ऊंचाई पर बादलों तथा धुंध की एक चादर सी बन गई है, जो सूर्य की रोशनी रोक रही है। इस कारण से तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। धुंध के कारण विजिबिलिटी भी कम हो रही है। लगातार फैल रही धुंध के कारण लोगों को सफर करने में भी कठिनाई का सामना करना पड़ा है।

30 जिलों के लिए रेड अलर्ट

मौसम विभाग ने लखनऊ, सीतापुर, बाराबंकी, अमेठी, हरदोई, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर सहित 30 जिलों में शनिवार को घने कोहरे का रेड अलर्ट जारी किया है।

इन इलाकों में रहेगा घना कोहरा

गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, संत रवि दास नगर, देवरिया, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, कानपुर देहात, कानपुर नगर, सहारनपुर, शामली, रामपुर, पीलीभीत, जालौन, हमीरपुर, महोबा, मुजफ्फरनगर, इटावा, औरैया, बिजनौर, मुरादाबाद, झांसी, ललितपुर एवं आसपास के इलाकों में कोहरा होने की संभावना है।

Tags

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन