लखनऊ. शिया धर्मगुरु अयातुल्ला अल सैयद अली अल हुसैनी अल सिस्तानी के फतवे को अस्वीकार करने के कारण उत्तर प्रदेश शिया सेन्ट्रल वक्फ बोर्ड चेयरमैन वसीम रिजवी को इस्लाम से खारिज कर दिया गया है. बीते शुक्रवार को लखनऊ में जुम्मे की नमाज के दौरान बाबरी पक्ष के गवाह शिया मौलाना कल्बे जव्वाद इस बात की जानकारी दी है. ऐसे में वसीम रिजवी ने मौलाना के फैसले को इनकार किया है. उन्होंने कहा कि उन्हें कोई भी इस्लाम से बाहर नहीं कर सकता है.
वसीम रिजवी ने कहा है कि मौलवी कल्बे जवाद नकवी ने उन्हें और शिया वक्फ बोर्ड के मेंबरों को इस्लाम से ख़ारिज कर दिया क्योंकि उनके अनुसार हम इराक से बाबरी ढांचे के सिलसिले में एक शरारती तत्व के द्वारा किए गए भ्रामक सवाल जवाब (जिसको मौलवी कल्बे के द्वारा फतवे की संज्ञा दी जा रही है ) को नहीं मान रहे हैं. इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट से अपना हलफनामा जो राम मन्दिर के निर्माण के संबंध में दिया था वही भी वापस नहीं ले रहे हैं.
वसीम रिजवी ने कहा कि मौलवी कल्बे को इस्लाम की कम मालूमात है, जिस वजह से वे प्रश्नोत्तरी को फतवा मान कर उन्हें इस्लाम से खारिज कर रहे हैं. वसीम रिजवी ने आगे कहा कि इस्लाम से किसी को भी खारिज करने का अधिकार दुनिया मे किसी को नहीं है, चाहे कोई भी मुसलमान कितना ही बड़ा गुनाहगार हो. रिजवी ने कहा कि अगर कोई मुसलमान असलियत में गुनाहगार है, तो उसको उसके गुनाह की सज़ा फैसले के दिन अल्लाह की अदालत में मिल जाएगी.
इसके साथ ही वसीम रिजवी ने कहा कि मौलवी कल्बे का खुद का आचरण शक के घेरे में है और उनपर तमाम तरह की कार्रवाई चल रही हैं जिसमें एक वक्फखोरी भी शामिल है. इसलिए मौलाना कल्बे का यह बयान हताशा और बौखलाहट दिखाता है. बता दें कि शुक्रवार को लखनऊ में जुम्मे की नमाज के दौरान मौलाना कल्बे जव्वाद ने यह भी कहा था कि जो लोग वसीम रिजवी के मददगार हैं उनका बहिष्कार होना चाहिए. इसके साथ ही मौलाना ने सपा छोड़कर भाजपा का दामन थामने वाले बुक्कल नवाब पर भी तंज कसा.
शिया वक्फ बोर्ड ने चांद-सितारे वाले झंडे पर की बैन की मांग, कहा- इस्लाम से संबंध नहीं इसका
Naman Ojha Father Fraud Case: भारतीय क्रिकेटर नमन ओझा के पिता को 7 साल की…
डॉली जिनका असली नाम सुनील पाटिल है, दुबई के एक आलीशान कमरे से काम करती…
आज की व्यस्त जिंदगी में तनाव और चिंता के कारण नींद न आने की समस्या…
Manu Bhaker Neeraj Chopra: मनु भाकर और नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक्स में क्रमशः शूटिंग…
Best of 2024: इस साल क्रिकेट मैदान पर बड़े-बड़े रिकॉर्डस बने, साथ ही कई यादगार…
IIT दिल्ली में जेनरेटिव AI में 6 महीने का सर्टिफिकेट प्रोग्राम शुरू किया है। आपको…