नई दिल्ली: यूपी समेत उत्तर भारत में जबरदस्त ठंड पड़ रही है। कोहरे के कारण गाड़ियों की रफ्तार धीमी पड़ गई है। शीतलहर ने जन जीवन को अस्त व्यस्त कर दिया है। विजिबिलिटी कम होने से वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। धूप नहीं निकलने से सर्दी का सितम और बढ़ गया। तापमान में गिरावट का दौर जारी है। ठंड की मार सबसे ज्यादा बच्चों(UP School Closed) पर पड़ रही है। इस दौरान बच्चों के स्वास्थ्य को देखते हुए गाजियाबाद में स्कूलों को बंद करने का आदेश आया है।
बता दें कि गाजियाबाद में बच्चों की छुट्टी को और बढ़ा दिया गया है। 18 जनवरी को क्लास 1 से 8 तक के स्कूल बंद रहेंगे। इस दौरान जिलाधिकारी की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि अवकाश अवधि में प्रधानाचार्य, स्टाफ और टीचर को स्कूल आना होगा। दकअसल, जिला प्रशासन ने शीतलहर और कोहरे के प्रकोप को देखते हुए स्कूलों में छुट्टी(UP School Closed) बढ़ाने का फैसला लिया।
वहीं फ्लाइट में घंटों की देरी और उनके रद्द होने के कारण यात्रियों को ठंड में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सोशल मीडिया पर ऐसी कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिनमें लोगों को बाहर बैठना पड़ रहा है। दो दिन पहले इंडिगो की एक फ्लाइट लेट होने से परेशान यात्री ने पायलट पर हमला बोल दिया था।
उत्तर भारत में चल रही शीतलहर, घना कोहरा और बेहद ठंडे दिन का अलर्ट लोगों के जीवन को पूरी तरह से प्रभावित कर रहा है। लोग अपने घरों से ज्यादा नहीं निकल रहे हैं. बता दें कि इस कड़ाके की सर्दी से अब लोगों को राहत मिलने जा रही है। अगले दो से तीन दिन के अंदर मौसम में थोड़ा बदलाव होने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक, अधिकतम तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी, वहीं न्यूनतम तापमान स्थिर रहने का पूर्वानुमान है।
Also Read:
रूस के शहर कज़ान में बड़ा ड्रोन हमला हुआ है। रूसी मीडिया के मुताबिक, कज़ान…
अभिनेता अल्लू अर्जुन ने शनिवार शाम को जुबली हिल्स स्थित अपने घर पर एक प्रेस…
रायपुर इलाके में एक अनोखी घटना ने लोगों का ध्यान अपने तरफ खींचा है. दो…
महाराष्ट्र में मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण के छठे दिन मंत्रिमंडल का बंटवारा हो गया है।…
उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा स्थित एक मशहूर यूनिवर्सिटी में दो लड़कियों के बीच हुई…
देवरिया की रहने वाली है। मांग में सिंदूर लगाए इस महिला के बगल में दो…