UP School Closed: ठंड के कारण फिर बढ़ीं आठवीं तक के बच्चों की छुट्टियां, अब 30 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल

लखनऊ: जनवरी खत्म होने को है, लेकिन सर्दी का सितम लगातार जनजीवन पर प्रभाव डाल रहा है। रविवार को भी धूप नहीं निकली। शीतलहर और कोहरे का प्रकोप जारी रहा। सोमवार सुबह से कोहरे की परत छाई हुई है। ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन ने कक्षा आठ तक के स्कूलों में बच्चों की छुट्टी दो दिन और बढ़ाने का एलान कर दिया है। स्कूल अब 30 जनवरी तक बंद रहेंगे।

बता दें बीते रविवार को सुबह से लेकर दोपहर करीब 12 बजे के बाद तक सड़कों पर कोहरा छाया रहा। साथ ही बर्फीली हवाओं के चलते गलन में भी इजाफा हुआ। हाल यह हुआ कि घर से बाहर निकलने वाले लोग दिनभर कंपकंपाते रहे। दोपहर बाद धूप निकलने की आशंका थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

दो-दो दिन करके बढ़ रहा स्कूलों में अवकाश

ठंड और गलन को देखते हुए लगातार दो-दो दिन की छुट्टी बढ़ रही हैं। बता दें 17 जनवरी के बाद से लगातार दो-दो दिन अवकाश घोषित हो रहा है। ऐसे में बच्चों से लेकर अध्यापक तक असमंजस में दिखाई दे रहे हैं। रविवार को भी डीएम के आदेश के बाद बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने कक्षा आठ तक के सभी परिषदीय स्कूल, निजी और इंग्लिश मीडियम स्कूलों में 30 जनवरी तक के अवकाश का एलान किया है।

मौसम विभाग का अनुमान

पहाड़ों से आने वाली सर्द हवाएं मैदानी इलाकों में दोपहर में भी ठंड बढ़ाने का काम कर रही हैं। रविवार को पूरे दिन बादल छाए रहे जिससे धूप नहीं खिली। मौसम विभाग के अनुसार, पूरे सप्ताह कोहरा छाने का अनुमान जताया गया है। भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान (आईआईटीएम) के अनुसार सोमवार को हवा दक्षिण दिशा की ओर से चलेगी। इस दौरान हवा की गति आठ से दस किलोमीटर प्रतिघंटा रहने का अनुमान है। मंगलवार को हवा दक्षिण-पूर्व दिशा से चल सकती है। गति चार से छह किमी रहने के आसार जताए है।

यह भी पढ़ें- http://Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में छाई कोहरे की हल्की परत, खराब मौसम की वजह से आज भी कई ट्रेनें लेट

Tags

Bareilly Hindi SamacharBareilly News in Hindiinkhabarkheri newsLatest Bareilly News in HindiSchool closedSchool closed in UPschool holiday newsschool holiday news up todayup newsup school closed newsभीषण ठंड में स्कूल बंद"यूपी में स्कूल बंद
विज्ञापन