लखनऊ: बागपत प्रशासन ने यात्रा पर नमाज पढ़ने को लेकर बड़ी कार्रवाई की है। इस मामले में मौलाना समेत राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के कार्यकर्ताओं पर मामला दर्ज किया गया है। मालूम हो कि योगी सरकार ने सड़क पर नमाज पढ़ने पर रोक लगा दी है। इसके बावजूद बागपत जिला प्रशासन की इसमें बड़ी नाकामी देखने को मिली है। खबर है कि यहां पर ईद के मौके पर सड़क पर नमाज़ अदा की गई। आइए आपको पूरा मामला तफ्सील से बताते हैं:
आपको बता दें, ईद-उल-फितर की नमाज के दौरान बागपत के बड़ौत में सैकड़ों अकीकादमंदों ने सड़क पर बैठकर नमाज अदा की। जब तक जिलाधिकारी को इस मामले की भनक लगी। वे मौके पर पहुंचे। उस समय तक नमाज़ पढ़ी जा चुकी थी। ऐसे में खुले रास्ते में नमाज पढ़ने को लेकर लखनऊ जिलाधिकारी अधिकारियों में असंतोष व्यक्त किया जा रहा है, यही वजह है कि बागपत जिला प्रशासन ने इस मामले में शहर के इमाम, मौलाना व छपरौली विधायक समेत कई बड़े रालोद नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की है।
➨ प्रशासन ने गाइडलाइंस जारी की थी
आपको बता दें कि जिला प्रशासन ईद को लेकर पहले ही धार्मिक नेताओं और मौलानाओं के साथ बैठक कर चुका है। जिसके बाद सड़क पर नमाज नहीं पढ़ने के लिए जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं। ईद के दिन प्रशासन के सारे दावे सच निकले। सरकारी निर्देश भी बेअसर नजर आए।
वहीं, अब पुलिस ने बागपत के बड़ौत कोतवाली में मामला दर्ज किया है। इसमें IPC की धारा 188, 171H, 341, 353 और लोक कानून की धारा 23-A के तहत केस दर्ज किया गया था। इस मामले में शहर के इमाम मौलाना आरिफ उल हक, छपरौली विधायक डॉ. अजय तोमर, गौरव, इरफान मलिक, रालोद नेता अश्वनी तोमर, विश्वास चौधरी, इसराल उर्फ गुड्डू सहित मुकेश उपाध्याय व एक अज्ञात के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
कांग्रेस नेता पर केस दर्ज कराने के बाद अनुराग ठाकुर ने मीडिया से बात करते…
संसद परिसर में प्रदर्शन के दौरान हुई हाथापाई को लेकर बीजेपी हमलावर है. बीजेपी ने…
पुलिस ने बताया कि आरोपी पति इंटरनेट के जरिए अजनबियों को बुलाता और अपनी पत्नी…
भिंड जिले के गोरमी के कृपे का पुरा गांव के लोगों का मोतियाबिंद का ऑपरेशन…
रूस ने कैंसर जैसी लाइलाज बीमारी के खिलाफ mRNA वैक्सीन विकसित करके एक बड़ा कदम…
इंखबार की टीम नोएडा से सटे दिल्ली के न्यू अशोक नगर इलाके में चुनावी माहौल…