UP Road Accident: उत्तर प्रदेश, UP Road Accident: उत्तर प्रदेश के बाराबांकी से भीषण सड़क हादसे की खबर आ रही है, जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बस अपना बैलेंस ओवरटेकिंग करने चलते खो बैठी और खाई में गिर गई. इस दुर्घटना में कई यात्री दब गए. बताया जा रहा है कि यह […]
उत्तर प्रदेश, UP Road Accident: उत्तर प्रदेश के बाराबांकी से भीषण सड़क हादसे की खबर आ रही है, जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बस अपना बैलेंस ओवरटेकिंग करने चलते खो बैठी और खाई में गिर गई. इस दुर्घटना में कई यात्री दब गए. बताया जा रहा है कि यह हादसा बस की तेज रफ्तार के चलते हुए. पुलिस के मुताबिक बस में कुल 40 यात्री सवार थे, जिनमें से 18 लोगों को जिला अस्पताल ले जाया गया है. वहीं, इस हादसे में अब तक 2 लोगों के मौत की पुष्टि हुई है.
उत्तर प्रदेश के बाराबांकी में यह हादसा तेज रफ्तार में ओवरटेक करने के चलते हुआ. यह बस गोंडा से लखनऊ की तरफ जा रही थी, इस बीच बाराबंकी के रामनगर थाना क्षेत्र के चौका घाट क्रॉसिंग के पास यह हादसा हो गया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस बल तुरंत मौके पर पहुंचा. फिलहाल, राहत और बचाव कार्य जारी है.
इस बस हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. पुलिस ने लोगों की मदद से बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला।