Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • UP: रामलीला मंच पर राम और रावण के बीच असली लड़ाई, वीडियो वायरल

UP: रामलीला मंच पर राम और रावण के बीच असली लड़ाई, वीडियो वायरल

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के अमरोहा में विजयदशमी के दिन रामलीला मंचन के दौरान एक अप्रत्याशित घटना सामने आई, जहां राम और रावण का किरदार निभा रहे कलाकार आपस में भिड़ गए। बता दें मंच पर राम-रावण के युद्ध का मंचन हो रहा था, जहां अच्छाई और बुराई के बीच महाकाव्य युद्ध का दृश्य प्रस्तुत किया […]

Advertisement
Real Fight Between Ram And Ravan During Ramleela UP
  • October 14, 2024 9:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के अमरोहा में विजयदशमी के दिन रामलीला मंचन के दौरान एक अप्रत्याशित घटना सामने आई, जहां राम और रावण का किरदार निभा रहे कलाकार आपस में भिड़ गए। बता दें मंच पर राम-रावण के युद्ध का मंचन हो रहा था, जहां अच्छाई और बुराई के बीच महाकाव्य युद्ध का दृश्य प्रस्तुत किया जा रहा था। दर्शक भी पूरी आराम से इस नाटक को देख रहे थे।

मंच पर स्थिति हुई बेकाबू

वहीं जब दोनों पात्र धनुष-बाण से युद्ध कर रहे थे और बैकग्राउंड में गाना बज रहा था, राम और रावण के बीच वार-पलट-वार होने लगा। नाटकीय ढंग से दोनों अभिनेता मंच के एक छोर से दूसरे छोर पर बढ़े और ‘जय श्री राम’ के नारे गूंजने लगे। लेकिन तभी मंच पर स्थिति बेकाबू हो गई, जब रावण का किरदार निभा रहे अभिनेता ने अचानक राम बने अभिनेता को धक्का दे दिया। इसके बाद लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले अभिनेता को भी मंच से हटाने की कोशिश की गई। वहीं देखते ही देखते दोनों कलाकार आपस में मारपीट करने लगे।

राम ने रावण पर किया हमला

इस दौरान मंच पर हथियार छोड़कर दोनों कलाकारों ने एक-दूसरे पर हमला करना शुरू कर दिया। राम बने अभिनेता ने रावण पर हमला किया, जिसे उसने धक्का देकर मंच पर गिरा दिया। आयोजकों ने दोनों को अलग करने की कोशिश की, लेकिन वे मंच पर एक-दूसरे से भिड़ते रहे। देखते ही देखते स्थिति इतनी बिगड़ गई कि एक समूह ने उन्हें मंच के अलग-अलग कोनों में खड़ा करने की कोशिश की, इस दौरान राम का किरदार निभा रहा अभिनेता अपनी विग उतारकर कोने में खड़ा हो गया।

इसके बाद इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दर्शकों में से एक ने यह तक पूछा, क्या यह असली लड़ाई है? एक यूजर ने कमेंट किया, यह बहुत ही गलत है, दोनों कलाकार अपनी भूमिकाएं निभाते हुए धैर्य खो बैठे। इस हंगामे के बाद रामलीला का मंचन रोक दिया गया।

ये भी पढ़ें: 90 हजार की बाइक, 60 हजार की सेलिब्रेशन…चाय वाले को मुसीबत में डाल दी, केस दर्ज

Advertisement