रामपुर. उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले से शर्मनाक मामला सामने आया है जहां दो युवकों ने तमंचे के बल पर पहले दलित युवती का गैंगरेप के साथ वीडिया बनाया और बाद में उसे वायरल कर दिया. पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. दूसरी ओर इस मामले को लेकर राजनीति भी गर्मा गई है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट कर योगी आदित्यनाथ सरकार पर हमला बोला है.
मिली जानकारी के अनुसार, यह मामला रामपुर जिले की शहर कोतवाली क्षेत्र का है. पीड़िता ने शिकायत में बताया कि वह 12 सितंबर को चारा काटने घर से बाहर गई थी. उस दौरान गांव के दो युवकों ने तमंचा दिखाकर उसे अगवा कर एक सुनसान जगह ले गए. वहां उन्होंने पीड़िता को अपनी हवस का शिकार बनाया. जब पीड़िता ने विरोध किया तो उसे जान से मारने की धमकी दी. आरोपियों ने पीड़िता की अश्लील वीडियो भी बनाई जिसे बाद में वायरल कर दिया.
आरोपियों से डरी सहमी पीड़िता ने अपने परिवार में किसी को कुछ नहीं बताया. लेकिन जैसे ही उसकी वीडियो वायरल हुई, परिजनों की हालत खराब हो गई. वे पीड़िता को थाने लेकर पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप का आरोप लगाते हुए तहरीर दी.
पुलिस अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को तहरीर मिली जिसमें कहा गया कि लड़की के साथ उसके गांव के दो लड़कों ने खेतों में ले जाकर रेप किया और वीडियो बनाई. वीडियो वायरल होने पर परिवार को इस बाबत जानकारी मिली. पूछने पर पीड़िता ने सारी आपबीती अपने परिजनों को सुनाई. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 376डी, 506, 325 (एससी-एसटी एक्ट) 367 (आईटी एक्ट) के तहत मामला दर्ज किया है. पीड़िता का मेडिकल कराया जा रहा है. आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही है.
प्रियंका गांधी ने योगी आदित्यनाथ सरकार को घेरा
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट कर योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साधा है. प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा ”चाहे हर रोज कहना पड़े, मैं कहती रहूंगी. उत्तर प्रदेश भाजपा सरकार महिलाओं पर हो रहे अपराध रोकने में एकदम जीरो साबित हो रही है. यूपी भाजपा अव्वल है, महिलाओं के खिलाफ अपराध के आंकडें दबाने में, अपराधियों को बचाने में और शिकायतकर्ता को डराने धमकाने में.
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…