UP Rajya Sabha Polls 2024: सपा के तीसरे उम्मीदवार का जीतना असंभव, यूपी में मतदान संपन्न

लखनऊ: प्रदेश में राज्यसभा की दस सीट के लिए आज सुबह 9 बजे से मतदान चार बजने से पहले संपन्न हो गया. इस बात की जानकारी एक अधिकारी ने दी है. बताया जा रहा है कि कुल 395 वोट पड़े हैं. वहीं सपा विधायकों ने क्रॉस वोटिंग भी की. इसके अलावा बहुजन समाज पार्टी के इकलौते विधायक उमाशंकर सिंह ने भाजपा के प्रत्याशी को वोट किया है।

सपा के जिन विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की है उनमें राकेश प्रताप सिंह ( NDA वोट दिया ), अभय सिंह ( NDA वोट दिया ), राकेश पांडेय ( NDA वोट दिया ), विनोद चतुर्वेदी ( NDA वोट दिया ), आशुतोष मौर्य ( NDA को वोट दिया), पूजा पाल ( NDA को वोट दिया ) और मनोज पांडेय ( NDA वोट दिया ) शामिल है, जबकि महाराजी देवी ग़ैर हाज़िर रहीं. बहुजन समाज पार्टी के उमाशंकर सिंह ने भी भाजपा को वोट दिया है।

आपको बता दें कि यूपी के सीएम योगी, उप मुख्‍यमंत्री ब्रजेश पाठक तथा सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव समेत कई वरिष्‍ठ नेता मतदान के लिए आज विधानसभा पहुंचे।

‘1993 में पूजा रोकने का मुलायम सरकार का आदेश था गलत’, ज्ञानवापी विवाद पर HC की टिप्पणी

 

Tags

It is impossible for SP's third candidate to win.samajwadi partyUP Rajya Sabha Polls 2024Voting completed in UP
विज्ञापन