Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • UP Rain: दो दिन प्रचंड रूप दिखाएगा मानसूनी बारिश, 12 जिलों में यलो अलर्ट

UP Rain: दो दिन प्रचंड रूप दिखाएगा मानसूनी बारिश, 12 जिलों में यलो अलर्ट

UP Rain: दो दिन प्रचंड रूप दिखाएगा मानसूनी बारिश, 12 जिलों में यलो अलर्ट UP Rain: Monsoon rain will show heavy form for two days, yellow alert in 12 districts

Advertisement
WEATHER UPDATE
  • July 31, 2024 6:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

WEATHER NEWS : यूपी में मानसून अपना असर दिखा रहा है. प्रदेश के कई इलाकों में बारिश हो रही है. मूसलाधार बारिश के कारण कई इलाकों में पानी भर गया है. नाले उफान पर हैं. तो वहीं सड़कें तालाब बनी हुई हैं. प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी और गरज-चमक के साथ बिजली भी गिर रही है.

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

यूपी में मानसून का प्रकोप दिख रहा है. बारिश के वजह से प्रदेश के 26 जिलों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए है. मानसून के दौरान अक्सर बिजली चमकती है और जमीन पर गिरती है बिजली गिरने की कारण कई लोगों की मौत हो जाती है. ऐसे में जान का खतरा बना रहता है.

छह लोगों की हुई मौत

मौसम विभाग ने लखनऊ में भारी बारिश के साथ बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है. इसके साथ ही बचाव के टिप्स भी दिए हैं. वहीं मौसम विभाग की तरफ से अनावश्यक घर से बाहर न निकलने की अपील की गई.मौसम विभाग ने लोगों को घरों में रहने की सलाह दी है.

इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

इन इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है कौशाम्बी, चित्रकूट,प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, गोंडा,सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, बावस्ती, फर्रुखाबाद कीज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, बाराबंकी, रायबरेली, सहारनपुर, शामली, हापुर, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, कासगंज, एटा, मैनपुरी, इटावा, औरैया, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर बदायूं एवं आसपास इलाकों में भारी वर्षा होने की संभावना है.

Advertisement