प्रयागराज. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे कुंभ 2019 का सोमवार 4 मार्च शिवरात्रि के दिन अंतिम स्नान हो रहा है, जिसके साथ ही मेले का समापन कर दिया जाएगा. इस बार कुंभ मेले में देश-विदेश से आए करीब 22 करोड़ श्रद्धालुओं ने मां गंगा में आस्था की पवित्र डुबकी लगाई. यूपी के मुख्यमंत्री और बीजेपी के फायर ब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ कुंभ मेले की समाप्ति की औपचारिक घोषणा करेंगे. खास बात है कि कुंभ मेला 2019 में तीन गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनें. आइए जानते कौनसे हैं ये तीनों रिकॉर्ड्स.
1. 22 करोड़ लोगों के मैनेजमेंट का रिकॉर्ड
कुंभ 2019 में करीब 22 करोड़ श्रद्धालु पहुंचे. इस दौरान उनके लिए काफी ज्यादा बड़े स्तर पर प्रशासन ने तैयारी की. लोगों को सुविधाओं का पूरी तरह ध्यान रखा गया, वहीं विदेश पर्यटकों की सुरक्षा पर चौकसी रही. इतने ज्यादा संख्या में लोगों को एक साथ मैनेज करने के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड कुंभ का नाम दर्ज हुआ है.
2. 10 हजार लोगों ने एक साथ लगाई झाड़ू बन गया विश्व रिकॉर्ड
कुंभ मेले के दौरान करीब 10 हजार सफाई कर्मियों ने एक साथ झाड़ू लगाकर भी गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में कुंभ का नाम दर्ज हो चुका है. इन सफाई कर्मियों ने कुंभ मेला क्षेत्र में लाल सड़क सेक्टर, सेक्टर 2, संकटमोचन मार्ग, सेक्टर 7 कैलाशपुरी और संगम लोवर मार्ग पर झाड़ू लगाकर यह रिकॉर्ड बनाया.
3. हजारों लोगों ने गंगा थीम पर बिना ब्रश हाथों से बनाई पेंटिग
प्रयागराज में 28 फरवरी से 3 मार्च के बीच आयोजित होने वाली पेंटिग कार्यक्रम में काफी ज्यादा संख्या में लोग शामिल हुए और हाथों के पंजो से गंगा थीम पर पेंटिंग बनाई. इस दौरान ब्रश का इस्तेमाल नहीं किया गया. इस अनोखी पेंटिंग का नाम भी गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल हो चुका है.
Phalguna Amavasya 2019: फाल्गुन अमावस्या 2019 पर इन बातों का रखें ध्यान, जीवन में आएगी सुख, शांति
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ अपने पहले पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…
हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है और साल 2025 की पहली एकादशी…
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बहुमत के फैसले में रिकॉर्ड पर कोई गलती नहीं पाई…