Advertisement

UP Politics: डिंपल यादव को आजमगढ़ उपचुनाव में क्यों नहीं दिया था टिकट? अखिलेश यादव ने बताई वजह

  लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कुछ महीने पहले आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा सीट पर उपचुनाव हुआ था. यह दोनों लोकसभा सीट समाजवादी पार्टी के हॉट सीट थी। बता दें कि आजमगढ़ की सीट सपा प्रमुख अखिलेश यादव के इस्तीफा देने के बाद खाली हुई थी. वहीं, रामपुर सीट से सपा के दिग्गज नेता आजम खान […]

Advertisement
UP Politics: डिंपल यादव को आजमगढ़ उपचुनाव में क्यों नहीं दिया था टिकट? अखिलेश यादव ने बताई वजह
  • September 13, 2022 12:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कुछ महीने पहले आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा सीट पर उपचुनाव हुआ था. यह दोनों लोकसभा सीट समाजवादी पार्टी के हॉट सीट थी। बता दें कि आजमगढ़ की सीट सपा प्रमुख अखिलेश यादव के इस्तीफा देने के बाद खाली हुई थी. वहीं, रामपुर सीट से सपा के दिग्गज नेता आजम खान ने इस्तीफा दिया था। उपचुनाव से ठीक पहले अटकलें लगाई जा रही थी कि अखिलेश अपनी सीट पर पत्नी डिंपल यादव को चुनाव में प्रत्याशी बना सकते हैं. लेकिन उन्होंने अपने चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव को मैदान में उतारा। हालांकि उपचुनाव में धर्मेंद्र यादव चुनाव को बीजेपी उम्मीदवार के दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ ने हरा दिया था।

जिसे लड़वाना होगा 2024 में लड़ाऊंगा- अखिलेश

गौरतलब है कि जब अखिलेश यादव से प्रेस कांफ्रेंस के दौरान एक न्यूज चैनल ने पूछा कि सपा ने डिंपल यादव को प्रत्याशी क्यों नहीं बनाया। डिंपल यादव के इस सवाल पर उन्होंने कहा कि, “अभी 2024 लोकसभा का चुनाव होना बाकि है, इस चुनाव में मुझे जिसको लड़ाना होगा मैं लड़ाऊंगा. वहीं, आगे पूर्व सीएम अखिलेश ने कहा कि मैं इतने कम महीनों के चुनाव में डिंपल को क्यों चुनाव लड़वा दूं. हालांकि धर्मेंद्र यादव चुनाव लड़े वो भी परिवार के ही सदस्य हैं।

परिवारवाद पर क्या बोले अखिलेश?

बता दें कि जब पूर्व सीएम अखिलेश से परिवारवाद को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया कि, उन्होंने केवल राजनीतिक के क्षेत्र में परिवारवाद के अलावा उन्होंने उद्योग जगत में बहुत परिवारवाद है. मुझे खुशी होगी पीएम बाजार के बड़े-बड़े लोग हैं, उस परिवारवाद को समाप्त करें.

ये बीजेपी का प्रोपगेंडा और प्रसेप्शन है

वहीं, अखिलेश यादव ने आगे कहा कि, बीजेपी विभिन्न दलों के परिवारवाद की बात इसलिए करती है क्योंकि वो अपने परिवारवाद को छिपाना चाहती है. भाजपा का ये एक प्रोपगेंडा और प्रसेप्शन होता है, लेकिन इस बार पीएम मोदी ने इसे विस्तार दिया है. उन्होंने कहा है परिवारवाद दूसरे क्षेत्रों में भी है. मुझे उम्मीद है कि बड़े-बड़े घरानों का परिवारवाद भी पीएम मोदी समाप्त करेंगे।

Gyanvapi Case: जिला कोर्ट ने हिंदू पक्ष के हक में दिया फैसला, ज्ञानवापी श्रंगार गौरी केस को बताया सुनने लायक

 

सोनाली फोगाट हत्या की सीबीआई जांच के लिए गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखेंगे प्रमोद सावंत

Advertisement