लखनऊ। उत्तर प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की सरकार में राज्य मंत्री दिनेश खटीक (Dinesh Khatik) के इस्तीफा देने की अटकलें लगाई जा रही हैं. माना जा रहा है कि खटीक अपने विभाग में काम के बंटवारा ना होने से नाराज चल रहे है. खबरो के मुताबिक मंत्री दिनेश खटीक ने सीएम योगी को चिट्ठी भी लिखी थी.
जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री कार्यालय ने मंगलवार को दिनेश खटीक से संपर्क साधने की भी कोशिश की थी, हालांकि उस वक्त उनका फोन नंबर ऑफ जा रहा था. बता दें कि दिनेश खटीक, राज्य के हस्तिनापुर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के विधायक हैं और यूपी सरकार में जल शक्ति विभाग में राज्य मंत्री भी हैं.
यह है नाराजगी की वजह
बता दें कि मंत्री दिनेश खटीक, योगी सरकार के पहले कार्यकाल में भी राज्य मंत्री थे. इस बार उन्हें कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के साथ जलशक्ति विभाग की जिम्मेदारी मिली. खबरों के अनुसार दिनेश खटीक इस बात से नाराज हैं कि विभाग के अधिकारी उनकी बात नहीं सुन रहे थे.
दरअसल, दिनेश खटीक की नाराजगी उस वक्त सामने आई जब सीएम योगी की अध्यक्षता में बैठक होनी थी. इस बैठक में दिनेश खटीक नहीं पहुंचे. खबर ये भी है कि बीते दिनों विभाग में हुए तबादलों को लेकर भी तनातनी थी जिसमें राज्यमंत्री दिनेश खटीक की बात नहीं मानी गई थी. पिछलें दिनों दिनेश खटीक खुद एक मामले में शिकायत करने थाने पहुंचे थे. जहां पर पुलिसकर्मी के साथ उनका कथित तौर पर विवाद हुआ था. मिली जानकारी के अनुसार दिनेश खटीक ने थाने में शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की थी लेकिन पुलिस ने दूसरे पक्ष की शिकायत दर्ज कर ली जिससे वह नाराज थे.
पाक घुसपैठिया नुपुर की हत्या करने पहुंचा भारत, उलेमाओं के बयान के बाद बनाया मर्डर का प्लान‘
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…