Advertisement

UP Politics: शिवपाल ने दिया बड़ा बयान, कहा- अगर मेरी और नेताजी की बात मानी होती, तो आज सीएम होते अखिलेश

  लखनऊ। उत्तर प्रदेश में राष्ट्रपति चुनाव (Presidential Election) में वोट करने को लेकर शुरू हुई सियासी बयानबाजी अब भी थमने का नाम नहीं ले रही है. प्रसपा प्रमुख शिवपाल यादव ने सोमवार को राष्ट्रपति चुनाव में मतदान करने के बाद सपा अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव पर बड़ा बयान दिया है। क्या बोले […]

Advertisement
UP Politics: शिवपाल ने दिया बड़ा बयान, कहा- अगर मेरी और नेताजी की बात मानी होती, तो आज सीएम होते अखिलेश
  • July 19, 2022 2:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में राष्ट्रपति चुनाव (Presidential Election) में वोट करने को लेकर शुरू हुई सियासी बयानबाजी अब भी थमने का नाम नहीं ले रही है. प्रसपा प्रमुख शिवपाल यादव ने सोमवार को राष्ट्रपति चुनाव में मतदान करने के बाद सपा अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव पर बड़ा बयान दिया है।

क्या बोले शिवपाल यादव?

बता दें कि राष्ट्रपति चुनाव में वोट करने के बाद शिवपाल यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, “अगर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मेरी और नेता जी मुलायम सिंह का सुझाव मान लिया होता. तो नेताजी से लेकर समाजवादियों के आदर्श और विचारों पर चले होते तो सत्ता में बैठे होते, वो आज राज्य के सीएम होते.

दरअसल, इससे पहले सपा विधायक शिवपाल ने कहा था कि “मैं इतना जानता हूं कि यदि मुझे लोकसभा उपचुनाव में स्टार प्रचारक बना दिया होता. तब आजमगढ़ की सीट जीत जाते. चाहे मुझे कही भी भेजते, वहां तो हमारे लोग थे. वहां हमारी उपेक्षा हुई है. अगर स्टार प्रचारक के सूची में हमारा नाम होता तो ऐसा नहीं होता.

इन्हें दिया है वोट

वहीं, प्रसपा प्रमुख शिवपाल ने कहा कि, “नेताजी के अलावा हमसे बड़ा समाजवादी नेता और कौन था. उन्होंने तो कई सरकार बनाई और बिगाड़ी हैं.” बता दें कि शिवपाल यादव लंबे समय से भतीजे अखिलेश यादव से नाराज चल रहे हैं. राष्ट्रपति चुनाव में भी उन्होंने एनडीए के उम्मीदवार द्रोपदी मुर्मू को वोट दिया है. इस दौरान उन्होंने मुलायम सिंह यादव को आईएसआई का एजेंट बताने वाले को समर्थन करने पर अखिलेश यादव को आड़े हाथों लिया. पहले उन्होंने अखिलेश यादव से यशवंत सिन्हा को वोट नहीं देने की अपील की थी.

Vice Presidential Election: उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ ने दाखिल किया नामांकन, पीएम मोदी समेत कई दिग्गज नेता रहे मौजूद

Advertisement