लखनऊ। लोकसभा चुनाव में I.N.D.I.A. गठबंधन को लेकर बहुजन समाज पार्टी के सांसद मलूक नागर ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि जब तक मायावती साथ नहीं आएंगे इंडिया गठबंधन का कोई वजूद ही नहीं रहेगा। वो भाजपा को नहीं रोक पाएंगे। मलूक नागर ने कहा कि हालांकि अंतिम फैसला मायावती को ही लेना है लेकिन मुझे लगता है कि अगर माफी मांगी जाएगी और पीएम का चेहरा घोषित किया जाएगा तो मायावती जरूर साथ में आएंगी।
मलूक नागर ने कहा कि राम मंदिर को लेकर जितनी भी राजनीति होगी उसका सीधा फायदा भाजपा को ही मिलेगा। बसपा सांसद ने आगे कहा कि राम मंदिर पर कोई भी कितनी भी चर्चा करेगा तो उसका फायदा भाजपा को मिलेगा। राम सिर्फ भाजपा के नहीं हम सबके हैं लेकिन मंदिर को लेकर होने वाली राजनीति और उठने वाले सवालों का फायदा आने वाले दिनों में केवल भाजपा को ही मिलेगा।
गौरतलब है कि मायावती के इंडिया गठबंधन में जाने को लेकर कयासों और अटकलों का दौर जारी है। एक तरफ जहां कांग्रेस चाहती है यूपी में बसपा, कांग्रेस के साथ आए तो वहीं समाजवादी पार्टी और आरएलडी की राय इससे अलग हैं। सपा नेता शिवपाल सिंह यादव कई मौकों पर इसको लेकर कह चुके हैं कि बसपा अगर भाजपा से अलग होकर आती है तो गठबंधन में उसके स्वागत पर विचार हो सकता है।
विनोद तावड़े पर पैसे बांटने का आरोप लगा है। बहुजन विकास अघाड़ी ने आरोप लगाया…
आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता संजय सिंह ने कैश कांड को लेकर भाजपा पर…
दिल्ली में बसों के हड़ताल के कारण सोमवार 18 नवंबर 2024 को दिल्ली मेट्रो में…
नई दिल्ली: सिपाही भर्ती परीक्षा में पेपर लीक को लेकर प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी कार्रवाई…
हाईकोर्ट ने राज्य में शिक्षकों के ट्रांसफर और पोस्टिंग पर रोक लगा दी है. इस…
मध्य प्रदेश के भोपाल में पुलिस ने एक फर्जी पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया है, जो…