कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने पर मायावती की पहली प्रतिक्रिया, केंद्र सरकार से की ये मांग

लखनऊ। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न देने के एलान का स्वागत करते हुए बहुजन समाज पार्टी की मुखिया और उत्तर प्रदेश की पूर्व सीएम मायावती ने केंद्र सरकार से बड़ी मांग की है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर मायावती ने लिखा कि देश में खासकर अति-पिछड़ों […]

Advertisement
कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने पर मायावती की पहली प्रतिक्रिया, केंद्र सरकार से की ये मांग

Arpit Shukla

  • January 24, 2024 2:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

लखनऊ। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न देने के एलान का स्वागत करते हुए बहुजन समाज पार्टी की मुखिया और उत्तर प्रदेश की पूर्व सीएम मायावती ने केंद्र सरकार से बड़ी मांग की है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर मायावती ने लिखा कि देश में खासकर अति-पिछड़ों को उनके संवैधानिक हक के लिए आजीवन कड़ा संघर्ष करके उनको सामाजिक न्याय व समानता का जीवन दिलाने वाले जननायक कर्पूरी ठाकुर को आज उनकी 100वीं जयंती पर अपार श्रद्धा-सुमन अर्पित।

मायावती ने लिखा कि बिहार के दो बार सीएम रहे देश के ऐसे महान व्यक्तित्व कर्पूरी ठाकुर को देर से ही सही अब भारत रत्न की उपाधि से सम्मानित करने के केन्द्र सरकार के फैसले का स्वागत है। उन्होंने कहा कि देश के इस सर्वोच्च नागरकि सम्मान के लिए उनके परिवार और सभी अनुयाइयों आदि को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

केंद्र सरकार से की ये मांग

बसपा प्रमुख ने मांग की है कि इसी प्रकार दलितों एवं अन्य उपेक्षितों को आत्म-सम्मान के साथ जीने और उनको अपने पैरों पर खड़ा करने के लिए बीएसपी के जन्मदाता एवं संस्थापक कांशीराम का योगदान ऐतिहासिक और अविस्मरणीय है, जिन्हें करोड़ों लोगों की चाहत अनुसार भारत रत्न की उपाधि से सम्मानित करना चाहिए।

Advertisement