राज्य

अतीक के बाद भाई अशरफ को प्रयागराज लाएगी UP पुलिस, बरेली जेल में है कैद

प्रयागराज: उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी और कुख्यात गैंगस्टर अतीक अहमद को पूछताछ के लिए गुजरात की साबरमती जेल से प्रयागराज लाया जा रहा है. इस दौरान उसे 28 मार्च को प्रयागराज की एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट में पेश किया जाएगा. इसी कड़ी में खबर सामने आ रही है कि अतीक के भाई अशरफ को भी बरेली जेल से प्रयागराज लेकर आया जाएगा.

कल सुबह पहुंचेगी यूपी पुलिस

बता दें, अतीक अहमद का भाई और पूर्व विधायक अशरफ इस समय बरेली जेल में बंद है. जिसे कल सुबह यानी 27 मार्च को प्रयागराज लेकर जाया जाएगा. जानकारी के अनुसार अशरफ को 10 बजे तक प्रयागराज लाया जाएगा. ढाई साल से बरेली जिला जेल (सेंट्रल जेल-2) में बंद अशरफ को प्रयागराज पुलिस ले जा सकती है. खालिद असीम उर्फ अशरफ साल 2005 में हुए राजू पाल हत्याकांड में मुख्य आरोपी है जिसमें अतीक अहमद को भी आरोपी बनाया गया था. दोनों ने राजूपाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल का अपहरण भी करवाया था।

बरेली पहुंची पुलिस

जानकारी के अनुसार माफिया अतीक के भाई अशरफ को प्रयागराज लाने के लिए यूपी पुलिस की टीम बरेली के लिए रवाना हो चुकी है. बताया जा रहा है कि आज (26 मार्च) की देर रात को ये टीम बरेली जेल पहुँच जाएगी. जहां कल सुबह यानी सोमवार को अशरफ को लेकर प्रयागराज के लिए निकला जाएगा.

सड़क रास्ते से ले जाया जाएगा

प्रयागराज की एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट उमेश पाल के अपहरण मामले में अतीक अहमद के खिलाफ 28 मार्च को फैसला सुनाने वाली है. इसी कड़ी में अतीक अहमद को कोर्ट में उपस्थित करने का आदेश दिया गया है. जहां आदेश को पालन करने के लिए अतीक अहमद को प्रयागराज लाने की पूरी तैयारियां भी कर ली गई हैं. रविवार सुबह यूपी एसटीएफ की टीम साबरमती जेल पहुंच चुकी हैं. अतीक अहमद को सड़क के रास्ते लाया जा रहा है.

सुरक्षा के तमाम इंतजाम

डीजी (जेल), आनंद कुमार ने इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी दी है और मीडिया को बताया कि हाई-सिक्योरिटी बैरक में अतीक अहमद को जेल में आइसोलेशन में रखा जाएगा। रिकॉर्ड के आधार पर सभी जेल अधिकारियों और कर्मचारियों को चुना गया है और तैनात किया गया है. इन कर्मचारियों के पास बॉडी वियर कैमरे भी होंगे. प्रयागराज जेल कार्यालय व जेल मुख्यालय के बीच चौबीसों घंटे की कार्रवाई की जाएगी. डीआईजी जेल मुख्यालय को भी सभी व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए प्रयागराज जेल में भेजा जा रहा है। नैनी जेल के एक बैरक को अतीक अहमद के लिए खाली करा लिया गया है। जेल में सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जाएगी. इस दौरान माफिया अतीक अहमद को 13 से 16 सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में रखा जाएगा।

 

Riya Kumari

Share
Published by
Riya Kumari

Recent Posts

बार-बार नहीं लगाने होंगे ऑफिस के चक्कर, बिना राशन कार्ड जानें कैसे मिलेगा राशन

सरकार ने तकनीक का सहारा लेते हुए नागरिकों की सुविधा के लिए ‘Mera Ration 2.0…

3 minutes ago

51 गत्ते भरकर नेहरू ने भेजी थी एडविना को चिट्ठियां, सोनिया ने दबा कर रखी; सामने आ गई तो हो जाएगा बवाल

प्रधानमंत्री संग्रहालय एवं पुस्तकालय (पीएमएमएल) के सदस्य रिजवान कादरी ने लोकसभा में विपक्ष के नेता…

15 minutes ago

बॉलीवुड स्टार्स ने जाकिर हुसैन को कुछ इस अंदाज़ में दी श्रद्धांजलि, कहा- बच्चों जैसी मुस्कराहट

दुनिया के मशहूर तबला वादक उस्ताद ज़ाकिर हुसैन का सोमवार सुबह अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को…

28 minutes ago

दरिंदा तब तक करता रहा बलात्कार जब तक जान नहीं चली गई, हैवानियत की ये घटना रूह कंपा देगी

गिरफ्तार होने के बाद इडो पुलिस पूछताछ में दावा करता रहा कि यौन गतिविधि सहमति…

48 minutes ago

जल्द शुरू हो रही Flipkart की Big Saving Sale, मिलेगा 50% ऑफ

फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज सेल में स्मार्टफोन्स पर आकर्षक छूट की पेशकश की जा रही…

54 minutes ago