kanwad Yatra: यूपी में इस सावन आज पहली बार कांवड़ियों पर फूल बरसाए गए। नेशनल हाईवे-58 पर शिवभक्तों का स्वागत किया गया। मेरठ के डीएम दीपक मीणा और SSP डॉ. विपिन ताडा ने हेलीकॉप्टर से कांवड़ ले जा रहे श्रद्धालुओं पर फूल बरसाए। बाबा औघड़नाथ मंदिर, दिल्ली देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी आसमान से फूलों की बारिश की गई।
आपको बता दें कि मेरठ में एक दिन पहले बुल्डोजर से पुष्प वर्षा कराई गई थी और आज हेलीकॉप्टर से कांवड़ियों का स्वागत किया गया। पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों के मुताबिक कांवड़ियों की सुविधा का पूरा ख्याल रखा जा रहा है, साथ ही सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पुष्प वर्षा से खुश कांवड़ियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद देते हुए कहा कि पूरे कांवड़ मार्ग पर बहुत अच्छी व्यवस्था की गई है।
कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा के साथ हेलीकॉप्टर ने पुलिस लाइन के ऊपर से उड़ान भरी और फिर बाबा औघड़नाथ मंदिर पल्लवपुरम, बागपत फ्लाईओवर, सिवाया टोल, दौराला, सकौती समेत पूरे NH 58 मार्ग पर कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा की गई। पुष्प वर्षा के दौरान हेलीकॉप्टर से कावड़ मार्ग का हवाई सर्वेक्षण भी किया गया है।
ये भी पढ़ेः-योगी राज में महिला के साथ बदसलूकी, बदमाशों ने की छेड़खानी, वीडियो भी हुआ वायरल, बुलडोजर बाबा का चला हंटर….