सिद्धार्थनगर. उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर में सीएम योगी आदित्यनाथ की यूपी पुलिस ने जो किया उसे शर्मनाक भी कहा जाए तो शायद कम पड़े. बीच सड़क पर बेरहमी से पुलिसकर्मियों के लात-घूंसे खाने वाले शख्श की गलती महज इतनी थी कि उसने हेलमेट न पहनकर ट्रैफिक के नियमों का उल्लंघन किया था. यूपी पुलिस की सरेआम गुंडागर्दी की एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गई है.
मारपीट की वीडियो वायरल होते ही आला-अधिकारियों ने तुरंत हरकत में आते हुए एसआई विरेंद्र मिश्र और हेड कॉन्स्टेबल महेंद्र प्रसाद को तुरंत लाइन हाजिर के बाद सस्पेंड कर दिया. हालांकि, पुलिस ने मामले में ट्रैफिक नियमों के उल्लघंन का जिक्र नहीं किया है.
एसपी ने घटना की सफाई पेश करते कहा कि यह मामला 10 सितंबर का है. चौकी इंचार्ज वीरेंद्र मिश्र को सूचना मिली थी कि चौराहे पर रामेश्वर पांडेय का रियाजुद्दीन से विवाद हो रहा है जिसके बाद मुहर्रम ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी महेंद्र प्रसाद को लेकर चौकी इंचार्ज घटनास्थल पर पहुंचे. इस दौरान रामेश्वर शराब के नशे में था. जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने लात-घूंसों के साथ उसकी पिटाई कर डाली. पुलिस अधिकारी ने बतया कि मामले की जांच की जा रही है. अगर पुलिसकर्मी दोषी पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…
महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर…
साक्षी महाराज ने मंच से कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं कि भारत भूमि पर पैदा…
महाकुंभ के महामंच सम्मेलन में अटल अखाड़ा के आचार्य विश्वातमानंद सरस्वती जी ने सनातन धर्म…
वैसे तो आप सभी जानते हैं कि शादीशुदा जिंदगी के लिए शारीरिक संबंधों का आनंद…
विरोध मार्च को देखते हुए केजरीवाल के घर के बाहर पुलिस ने बैरिकेडिंग लगा दी…