UP Police Thrashing Young Man Viral Video: उत्तर प्रदेश पुलिस एक बार फिर विवादों के घेरे में है. अब एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें पुलिसकर्मी ट्रैफिक नियमों के उल्लघंन के चलते एक शख्स तो बेरहमी से पीट रही है. देखें खौफनाक वीडियो
सिद्धार्थनगर. उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर में सीएम योगी आदित्यनाथ की यूपी पुलिस ने जो किया उसे शर्मनाक भी कहा जाए तो शायद कम पड़े. बीच सड़क पर बेरहमी से पुलिसकर्मियों के लात-घूंसे खाने वाले शख्श की गलती महज इतनी थी कि उसने हेलमेट न पहनकर ट्रैफिक के नियमों का उल्लंघन किया था. यूपी पुलिस की सरेआम गुंडागर्दी की एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गई है.
मारपीट की वीडियो वायरल होते ही आला-अधिकारियों ने तुरंत हरकत में आते हुए एसआई विरेंद्र मिश्र और हेड कॉन्स्टेबल महेंद्र प्रसाद को तुरंत लाइन हाजिर के बाद सस्पेंड कर दिया. हालांकि, पुलिस ने मामले में ट्रैफिक नियमों के उल्लघंन का जिक्र नहीं किया है.
A man being brutally thrashed by UP Police constable in Siddharthnagar after he failed to produce documents of his motorcycle.
All this violence in the middle of a road with a terrified kid as onlooker is what UP is in a nutshell.
Credits – @Benarasiyaa pic.twitter.com/cB3G8Dgn7U
— All India Mahila Congress (@MahilaCongress) September 13, 2019
एसपी ने घटना की सफाई पेश करते कहा कि यह मामला 10 सितंबर का है. चौकी इंचार्ज वीरेंद्र मिश्र को सूचना मिली थी कि चौराहे पर रामेश्वर पांडेय का रियाजुद्दीन से विवाद हो रहा है जिसके बाद मुहर्रम ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी महेंद्र प्रसाद को लेकर चौकी इंचार्ज घटनास्थल पर पहुंचे. इस दौरान रामेश्वर शराब के नशे में था. जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने लात-घूंसों के साथ उसकी पिटाई कर डाली. पुलिस अधिकारी ने बतया कि मामले की जांच की जा रही है. अगर पुलिसकर्मी दोषी पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.