September 28, 2024
  • होम
  • राज्य
  • UP Police: यूपी में 50 साल से ज्यादा उम्र के पुलिसकर्मी किए जाएंगे रिटायर, चेक होगा ट्रैक रिकॉर्ड
UP Police: यूपी में 50 साल से ज्यादा उम्र के पुलिसकर्मी किए जाएंगे रिटायर, चेक होगा ट्रैक रिकॉर्ड

UP Police: यूपी में 50 साल से ज्यादा उम्र के पुलिसकर्मी किए जाएंगे रिटायर, चेक होगा ट्रैक रिकॉर्ड

  • WRITTEN BY: Arpit Shukla
  • LAST UPDATED : October 28, 2023, 7:50 am IST

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने पुलिसकर्मी के रिटायरमेंट को लेकर बड़ा निर्णय लिया है। 50 वर्ष की उम्र पार करने वाले पीएसी कर्मियों की अनिवार्य सेवानिवृत्ति के लिए स्क्रीनिंग किए जाने को लेकर शुक्रवार को आदेश जारी हुआ है। यूपी पुलिस ने इन पुलिसकर्मियों की स्क्रीनिंग कर उनको अनिवार्य रिटायरमेंट देने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।

20 नवंबर तक मांगी गई लिस्ट

एडीजी स्थापना संजय सिंघल की ओर से सभी आईजी रेंज/एडीजी जोन/सभी 7 पुलिस कमिश्नर के साथ-साथ पुलिस के सभी विभागों को आदेश दिया गया है। जिसमें कहा गया है कि 30 मार्च 2023 को 50 साल की उम्र पूरी कर चुके पुलिसकर्मियों के ट्रैक रिकॉर्ड की जांचकर अनिवार्य सेवानिवृत्ति दी जाएगी। ऐसे पुलिसकर्मियों की 20 नवंबर तक लिस्ट देने के आदेश जारी किए गए हैं।

सेवानिवृत्ति को लेकर बड़ा फैसला

आदेश में कहा गया है कि ऐसे कर्मी जो 31 मार्च 2023 को 50 साल या इससे अधिक की आयु पूरी कर चुके हों, उनको अनिवार्य रूप से सेवानिवृत्ति हेतु स्क्रीनिंग की कार्यवाही नियमानुसार पूरी कराकर अनिवार्य रूप से सेवानिवृत्ति किए गए पुलिसकर्मियों की सूचना जोन स्तर पर संकलित कर मुख्यालय को 20 नवंबर तक उपलब्ध कराएं।

भ्रष्ट और दागी होंगे रिटायर

50 वर्ष से अधिक उम्र के पुलिसकर्मियों के ट्रैक रिकॉर्ड को देखने के बाद 30 नवंबर तक सभी अफसर अनिवार्य सेवानिवृत्ति दिए जाने वाले पुलिसकर्मियों की सूची मुख्यालय भेजेंगे। वहीं 20 नवंबर तक पीएसी में ऐसे पुलिसकर्मियों की लिस्ट भेजने के आदेश दिए गए हैं। आदेश में कहा गया है कि इस रिपोर्ट में यदि कोई पुलिसकर्मी भ्रष्ट या बैड वर्क एंड कंडक्ट का पाया जाता है तो उसको रिटायर किया जाएगा।

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन