Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • शर्मनाक: राष्ट्रगान के बीच पकवान खोजते नजर आए यूपी पुलिस के अधिकारी

शर्मनाक: राष्ट्रगान के बीच पकवान खोजते नजर आए यूपी पुलिस के अधिकारी

लखनऊ में पुलिस वीक कार्यक्रम के तीसरे दिन के दौरान रैतिक परेड का आयोजन किया गया. इसके बाद जहां राष्ट्रगान के वक्त मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल राम नाईक, डीजीपी समेत सभी लोग सावधानी की मुद्रा में नजर आए वहीं पुलिस कुछ अधिकारी अपनी थाली में खाना परोसते दिखाई पड़े.

Advertisement
UP Police officer seen finding food during National Anthem of India Jana Gana Mana
  • April 5, 2018 7:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

लखनऊ. यूपी की राजधानी लखनऊ से एक शर्मनाक खबर सामने आई है. जहां पुलिस वीक कार्यक्रम के तीसरे दिन के दौरान रैतिक परेड का आयोजन किया गया था. ऐसे में वहां कुछ ऐसा देखने को मिला जो चौंकाने वाला था. दरअसल इस समारोह में जब राष्ट्रगान बजना शुरू हुआ, तो वहां पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल राम नाईक, डीजीपी समेत सभी लोग सावधानी की मुद्रा में खड़े थे लेकिन नजदीक खड़े कई अफसर राष्ट्रगान बजने के बावजूद इधर-उधर घूमते और अपनी वहां रखी पसंद की डिश ढूंढते नजर आए. इस तरह की उम्मीद पुलिस वालों से कभी नहीं की जाती. ऐसे में ये तस्वीर शर्मनाक है. इस नजारे का एक वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है. राष्ट्रगान का अपमान कर रहे लगभग सभी अधिकारी सीनियर आईपीएस हैं.

गुरुवार को लखनऊ में आयोजित इस परेड के मौके पर करीब 49 पुलिसकर्मियों को वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया गया. सभी अधिकारियों को वीरता के लिए पुलिस पदक जबकि विशिष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पदक से भी सम्मानित किया गया. हालांकि पुरस्कार पाने वाले कई अधिकारी रिटायर भी हो चुके हैं. समारोह के दौरान राज्यपाल राम नाईक ने कहा कि ‘इस परेड के आयोजन के लिए सभी लोग बधाई के पात्र हैं. आप सभी की मेहनत के बाद यह सम्मान देने का समय आता है. पिछले एक वर्ष में 91 प्रतिशत अपराधियों को सजा हुई. यह गर्व की बात है.’ नाईक ने इस अवसर पर पुलिस परेड का निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ पुलिस महानिदेशक भी मौजूद थे.

VIDEO: 190 किलो का वजन उठाने वाली मीराबाई चानू स्वभाव से हैं बहुत चुलबुली, वायरल हो रहा है ये डांसिंग वीडियो

शर्मनाक: ढाबा मालिक ने ज्यादा खाना खाने पर नौकर को कपड़े उतारकर बुरी तरह पीटा

Tags

Advertisement