आगरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा में एक दारोगा ने मानवता की मिसाल पेश की है. गवर्नमेंट रेलवे पुलिस (जीआरपी) के एक अफसर सोनू कुमार राजोरा ने शुक्रवार को जब एक गर्भवती महिला को भीड़भाड़ वाले मथुरा कैंट स्टेशन पर देखा तो वह तुरंत उनके पास गए और उन्हें गोद में उठाकर पास के अस्पताल पहुंचाया.
उन्होंने महिला के लिए एंबुलेंस बुलाने और स्ट्रेचर खोजने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं मिली. बाद में भावना नाम की महिला ने मथुरा महिला अस्पताल में एक बच्चे को जन्म दिया. डॉक्टरों ने कहा कि नवजात और मां दोनों ही स्वस्थ हैं. गर्भवती महिला को गोद में ले जाते पुलिस अफसर की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
टीओआई के मुताबिक भावना और उनके पति महेश हरियाणा के फरीदाबाद जिले के बल्लभगढ़ में रहते हैं और दोनों ट्रेन से हाथरथ से फरीदाबाद जा रहे थे. लेकिन बीच में ही भावना को प्रसव पीड़ा हुई. महेश ने कहा, “हम शहर से अनजान थे और कई लोगों से मदद मांगी, लेकिन कोई आगे नहीं आया. इसके बाद राजोरा ने हमारी मदद की. उन्होंने एंबुलेंस बुलाई, लेकिन वह नहीं आई. इसके बाद उन्होंने अॉटोरिक्शा बुलाया और हमारे साथ मथुरा के जिला अस्पताल आए. लेकिन वहां इमरजेंसी वॉर्ड में डॉक्टरों ने मुझसे भावना को महिला वॉर्ड में ले जाने को कहा, जो करीब 100 मीटर दूर था”.
वक्त बर्बाद न करते हुए राजोरा (36) ने महिला को गोद में उठाकर उस जगह तक पहुंचाया, जहां भावना ने बेटे को जन्म दिया. महेश ने कहा, ”बेटे के जन्म की खुशी हम दोनों बयां नहीं कर सकते. यह सिर्फ राजोरा की मदद से संभव हो था. मैं उन्हें शुक्रिया भी नहीं कह पाया, क्योंकि वह भावना को डॉक्टरों के पास सुरक्षित छोड़कर तुरंत चले गए थे.” जब इस बारे में राजोरा से पूछा गया तो उन्होंने कहा, ”दूसरे शख्स की मदद करना मेरा फर्ज था. मैंने 102 और 108 पर भी फोन किया, लेकिन कोई एंबुलेंस उपलब्ध नहीं थी. दंपती इस शहर में नया था और वह किसी को नहीं जानते थे.”
मणिपुर में मॉब लिंचिंग, बाइक चोरी के शक में भीड़ ने युवक को पीट-पीटकर मार डाला
जम्मूू-कश्मीरः कुलगाम में सुरक्षाबलों ने पांच आतंकवादियों को उतारा मौत के घाट
इलेक्ट्रॉनिक्स और मैकेनिकल इंजीनियर्स महानिदेशालय (DG EME) ने भारतीय सेना इंजीनियरिंग भर्ती के लिए योग्य…
MSK Prasad: नीतीश कुमार रेड्डी के पिता मानते हैं कि बेटे के क्रिकेट करियर में…
IPL Facts: आईपीएल 2008 के अपने डेब्यू मैच में ईशांत शर्मा ने पहली ही गेंद…
K-9 डॉग स्क्वाड और फायर-फाइटिंग रोबोट्स के जुड़ने से ओडिशा की फायर सर्विसेज पहले से…
मामला बरेली का है जहां मोहल्ला हुसैन बाग में रहने वाले अफसर अली ने बताया…
इस वीडियो में एक युवक को बाइक पर रेलवे गेट के नीचे से गुजरते देखा…