Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • UP Police : इस्तीफे के बाद भी रिवाल्वर रानी की कम नहीं हुई मुश्किलें, यूपी पुलिस ने थमाया 1. 82 लाख रूपये जमा करने का नोटिस

UP Police : इस्तीफे के बाद भी रिवाल्वर रानी की कम नहीं हुई मुश्किलें, यूपी पुलिस ने थमाया 1. 82 लाख रूपये जमा करने का नोटिस

UP Police उत्तर प्रदेश, इन दिनों महिला सिपाही प्रियंका मिश्रा सुर्ख़ियों में बनी हुई हैं, इंस्टाग्राम पर उनके वीडियो वायरल होने के बाद पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. प्रियंका मिश्रा का वीडियो वायरल होने के बाद उनकी मुश्किलें काफी बढ़ गई, उन्हें लाइन हाज़िर कर दिया गया जिसके बाद उन्होंने इस्तीफ़ा दे […]

Advertisement
UP Police
  • September 15, 2021 8:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

UP Police

उत्तर प्रदेश, इन दिनों महिला सिपाही प्रियंका मिश्रा सुर्ख़ियों में बनी हुई हैं, इंस्टाग्राम पर उनके वीडियो वायरल होने के बाद पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. प्रियंका मिश्रा का वीडियो वायरल होने के बाद उनकी मुश्किलें काफी बढ़ गई, उन्हें लाइन हाज़िर कर दिया गया जिसके बाद उन्होंने इस्तीफ़ा दे दिया. लेकिन, इस्तीफे के बाद भी प्रियंका मिश्रा की मुश्किलें कम नहीं हुई, अब पुलिस ने प्रियंका से 1.82 लाख रुपये की वसूली का नोटिस भेज दिया है.

जानिए क्यों मांगे गए प्रियंका से 1.82 लाख

इन दिनों प्रियंका मिश्रा सुर्खियों में बनी हुई हैं, बीते दिनों प्रियंका मिश्रा का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हुआ था, हालांकि इस वीडियो को प्रियंका ने बाद में डिलीट कर दिया था, लेकिन तब तक यह वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा चूका था. इस वीडियो के वायरल होने के बाद प्रियंका मिश्रा को लाइन हाज़िर कर दिया गया. इतना ही नहीं, रिवॉल्वर रानी को सोशल मीडिया पर भी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा जिसके बाद उन्होंने तंग आकर इस्तीफ़ा दे दिया. अब प्रियंका मिश्रा को यूपी पुलिस की ओर से 1.82 लाख रुपये की वसूली का नोटिस का जारी किया गया है. एसएसपी मुनिराज का इस बारे में कहना है कि प्रियंका मिश्रा की नौकरी को 20 साल नहीं हुए थे. उनकी उम्र भी अधिक नहीं है. पुलिस नियमावली के अनुसार उनका इस्तीफा स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति की श्रेणी में नहीं आता. ऐसे में अगर कोई खुद पुलिस की नौकरी छोड़ता है तो ट्रेनिंग का खर्चा उसी से वसूल किया जाता है. सरकारी रिकॉर्ड के अनुसार, प्रियंका ने 225 दिन तक ट्रेनिंग की थी. हर महीने उनकी ट्रेनिंग पर 20,280 रुपये खर्च हुए थे. इस तरह करीब एक लाख 52 हजार रुपये ट्रेनिंग का खर्चा हुआ. इस तरह प्रियंका को कुल 1.82 लाख रुपये जमा करने का नोटिस दिया गया है. 1.52 लाख के अलावा बाकी रकम अन्य देय से संबंधित है.

यह भी पढ़ें : 

IPL Updates : आईपीएल प्रेमियों के लिए आ गई खुश खबरी, स्टेडियम में मैच देख पाएंगे दर्शक

The Kapil Sharma Show : Saif Ali Khan को लगता है एक्सपेंसिव शादियों से डर, कहा- मेरे चार बच्चे हैं

 

Tags

Advertisement