लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पुलिस कस्टडी में जान गंवाने वाले मोहित पांडे को लेकर सियासत तेज है। प्रदेश की योगी सरकार मोहित की मौत पर चारों तरफ से घिर गई है। इसी बीच सीएम योगी ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की है। सीएम ने परिवार को दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
सोमवार को मृतक कारोबारी मोहित पांडेय की मां, पत्नी और तीनों बच्चों ने सीएम योगी से मुलाकात की। इस दौरान सीएम ने परिवार को 10 लाख रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की। इसके अलावा तीनों बच्चों की पढ़ाई का खर्चा भी सरकार उठाएगी। सीएम योगी ने परिजनों को भरोसा दिलाया कि इस मामले में दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। सीएम ने कहा कि पूरा मामला उनके संज्ञान में हैं, वो आरोपियों को नहीं छोड़ेंगे।
इधर मोहित पांडेय की मौत के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ चुकी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मोहित के सिर, हाथ पैर और पीठ पर चोट के निशान पाए गए हैं हालांकि मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया। इसमें आगे की जांच के लिए बिसरा सुरक्षित रखा गया है। बता दें कि इस मामले में चिनहट इंस्पेक्टर को पहले ही सस्पेंड कर दिया गया है। अब चौकी प्रभारी पर भी गाज गिर सकती है। इस मामले में मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए गए हैं।
राहुल गांधी ने गौतम अडानी मामले में एक बार फिर से मोदी सरकार पर बड़ा…
ख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार शाम लोकभवन में कैबिनेट की बैठक की। बैठक में एक्स्ट्रा…
एग्जिट पोल्स के आंकड़ों को देखने के बाद निर्दलीय और छोटी पार्टियों ने अपनी सक्रियता…
व्हाट्सएप के नए फीचर में वॉयस मैसेज का टेक्स्ट ट्रांसक्रिप्शन उपलब्ध है, जिससे अब आप…
उद्धव ठाकरे की शिवसेना और शरद पवार की एनसीपी चुनावी नतीजों को लेकर पहले से…
छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों को जबरदस्त सफलता मिली है. DRG जवानों ने सीआरपीएफ के साथ…