Inkhabar logo
Google News
भयंकर भूल कर बैठी यूपी पुलिस, भड़के योगी अब लगाएंगे क्लास, पूरे महकमे की अटकी सांसें

भयंकर भूल कर बैठी यूपी पुलिस, भड़के योगी अब लगाएंगे क्लास, पूरे महकमे की अटकी सांसें

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पुलिस कस्टडी में जान गंवाने वाले मोहित पांडे को लेकर सियासत तेज है। प्रदेश की योगी सरकार मोहित की मौत पर चारों तरफ से घिर गई है। इसी बीच सीएम योगी ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की है। सीएम ने परिवार को दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

बच्चों की पढ़ाई का जिम्मा सरकार का

सोमवार को मृतक कारोबारी मोहित पांडेय की मां, पत्नी और तीनों बच्चों ने सीएम योगी से मुलाकात की। इस दौरान सीएम ने परिवार को 10 लाख रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की। इसके अलावा तीनों बच्चों की पढ़ाई का खर्चा भी सरकार उठाएगी। सीएम योगी ने परिजनों को भरोसा दिलाया कि इस मामले में दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। सीएम ने कहा कि पूरा मामला उनके संज्ञान में हैं, वो आरोपियों को नहीं छोड़ेंगे।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चोट

इधर मोहित पांडेय की मौत के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ चुकी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मोहित के सिर, हाथ पैर और पीठ पर चोट के निशान पाए गए हैं हालांकि मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया। इसमें आगे की जांच के लिए बिसरा सुरक्षित रखा गया है। बता दें कि इस मामले में चिनहट इंस्पेक्टर को पहले ही सस्पेंड कर दिया गया है। अब चौकी प्रभारी पर भी गाज गिर सकती है। इस मामले में मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए गए हैं।

 

 

 

 

Tags

Lucknowup policeuttar pradeshYogi Adityanath
विज्ञापन