Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • UP: चलती बस में सोते हुए पुलिस इंस्पेक्टर की मौत, पुलिस प्रशासन में मची खलबली

UP: चलती बस में सोते हुए पुलिस इंस्पेक्टर की मौत, पुलिस प्रशासन में मची खलबली

लखनऊ: राजधानी लखनऊ के पुलिस लाइन में तैनात इंस्पेक्टर अनुराग शर्मा की बस यात्रा के दौरान मौत हो गई है. वह लखनऊ से प्रयागराज आ रहे थे.

Advertisement
Inspector Death
  • September 15, 2024 3:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

लखनऊ: राजधानी लखनऊ के पुलिस लाइन में तैनात इंस्पेक्टर अनुराग शर्मा की बस यात्रा के दौरान मौत हो गई है. वह लखनऊ से प्रयागराज आ रहे थे. वहीं इस बात की जानकारी मिलते ही परिजनों और पुलिस प्रशासन में खलबली मच गई. वहीं प्रथम दृष्टया हृदयाघात से मौत की आशंका है. वहीं पुलिस इस घटना की जांच में जुट गई है.

हाल ही में हस्तांतरित हुआ था लखनऊ

32 वर्षीय इंस्पेक्टर अनुराग शर्मा का हाल ही में लखनऊ हस्तांतरित हुआ था. इसके पहले वे करेली थाना प्रभारी थे. वहीं खुल्दाबाद में उनकी पत्नी और दो बेटे रहते हैं. शनिवार की रात लखनऊ से प्रयागराज के लिए वो बस में सवार हुए थे. देर रात करीब दो बजे बस प्रयागराज पहुंची. बस से सभी यात्री रात में उतर गए, लेकिन वो अपनी सीट पर ही सोए रहे. जब बस परिचालक उन्हें जगाने पहुंचा तो पता चला कि उसकी मौत हो चुकी है. सिंपल ड्रेस में होने के कारण पहले पहचान नहीं हो सकी.

हार्ट अटैक से मौत

इसके बाद उन्हें स्वरूप रानी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया. इस बात की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंंची पुलिस और पहचान पत्र के आधार पर शिनाख्त की. पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया हार्ट अटैक से मौत होने की आशंका है. फिलहाल पोस्टमार्टम के बाद स्थिति का पता चल सकेगा. वहीं बस स्टैंड के सीसीटीवी फुटेज के साथ-साथ बस चालक से पूछताछ की जा रही है.

यह भी पढ़ें: किस्मत का है ये जलवा, शख्स लॉटरी से जीता 800 मिलियन डॉलर

Advertisement