लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पुलिस विभाग में कांस्टेबल पदों के लिए बंपर भर्ती निकाली गई है। ये विभाग 37000 कॉन्स्टेबल और फायरमैन पदों की भर्ती निकालने वाली है। कॉन्स्टेबल और फायरमैन पदों पर भर्ती यूपी सरकार युवाओं के लिए नौकरी के नए अवसर लाई है। जो भी युवा पुलिस विभाग में काम करना चाहते हैं, […]
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पुलिस विभाग में कांस्टेबल पदों के लिए बंपर भर्ती निकाली गई है। ये विभाग 37000 कॉन्स्टेबल और फायरमैन पदों की भर्ती निकालने वाली है।
यूपी सरकार युवाओं के लिए नौकरी के नए अवसर लाई है। जो भी युवा पुलिस विभाग में काम करना चाहते हैं, उनके लिए ये मौका बहुत ही सुनहरा है। दरअसल यूपी विभाग ने 37000 कॉन्स्टेबल और फायरमैन पदों के लिए भर्ती निकाली है। इसको अप्लाई करने के लिए न्यूनतम 12वीं उत्तीर्ण होना और इसके साथ अन्य पात्रता भी जरुरी है।
बता दें कि उत्तर प्रदेश की पुलिस विभाग की तरफ से अभी इस पद के लिए आवेदन करने की तिथि का ऐलान नहीं किया गया है। इससे जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए इसके अधिकारिक वेबसाइट पर लगातार नजर बनाए रखना जरुरी है। पुलिस कॉन्स्टेबल नोटिफिकेशन 2023 के लिए जल्द नोटिफिकेशन जारी होने की संभावना है।
गौरतलब है कि पुलिस विभाग में 37000 कॉन्स्टेबल और फायरमैन भर्ती परीक्षा के आवेदन प्रकिया के लिए ऑनलाइन व्यवस्था रखी जाएगी। जो भी युवा इसके पात्र हैं वो उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एंव प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB या UPPBPB) के अधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं।
यूपी कॉन्स्टेबल की परीक्षा के लिए बेसिक सिलेबस में सामान्य ज्ञान, मैथ्स और सामान्य हिंदी के साथ-साथ रीजनिंग के सवालों को रखा जाता है। जीके के सवालों में यूपी से जुड़ी जानकारी को पूछा जाता है। पुलिस कॉन्स्टेबल की भर्ती परीक्षा के लिए समानता ये है कि सभी राज्यों में ये एक बेसिक पैटर्न के रुप में पूछे जाते है।