31 दिसंबर की रात नए साल के जश्न के रंग में भंग न पड़े इसके लिए यूपी पुलिस ने दबंग सलमान खान के स्टाइल में शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों को आगाह किया है. यूपी पुलिस ने रविवार को अपने ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट किया है जिसपर लिखा है, 'स्वागत नहीं करोगे 2018 का? लेकिन... जरा संभल के! #ZaraSambhalKe.'
लखनऊः नया साल 2018 शुरू होने में महज कुछ घंटे बाकी हैं. देश के अलग-अलग हिस्सों में लोग अपने-अपने तरीके से नए साल का जश्न मनाने की तैयारी शुरू कर चुके हैं. 31 दिसंबर की रात जश्न के दौरान लोग शराब पीकर गाड़ी चलाते हैं और कई बार वह सड़क हादसों का शिकार हो जाते हैं. सड़क दुर्घटनाओं को रोकने की दिशा में यूपी पुलिस ने कुछ अलग अंदाज से लोगों को आगाह किया है. यूपी पुलिस ने रविवार को अपने ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट किया है जिसपर लिखा है, ‘स्वागत नहीं करोगे 2018 का? लेकिन… जरा संभल के! #ZaraSambhalKe.’
दरअसल यूपी पुलिस के इस ट्वीट का मतलब उन लोगों से है जो नए साल का जश्न मनाते हुए शराब पीकर गाड़ी चलाते हैं. इस ट्वीट के कैप्शन में लिखा है, ‘हम आज सड़कों पर इतनी नाकाबंदी लगाएंगे कि आप कन्फ्यूज हो जाओगे की एंटर कहां से करें और भागें कहां से!’ यूपी पुलिस ने एक्टर सलमान खान की फिल्म दबंग के डॉयलॉग के शब्दों को बदलते हुए उसी टोन में शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों को चेतावनी दी है. दबंग फिल्म में सलमान खान पुलिस इंस्पेक्टर चुलबुल पांडे की भूमिका में बदमाशों को सबक सिखाते हुए दिखाई दिए थे.
हम आज सड़कों पर इतनी नाकाबंदी लगाएँगे कि आप कन्फ़्यूज़ हो जाओगे की एंटर कहाँ से करें और भागें कहाँ से! #ZaraSambhalKe #dontdrinkanddrive #UPPolice pic.twitter.com/pK5SWDQk6O
— UP POLICE (@Uppolice) December 31, 2017
सलमान की फिल्म दबंग का असल डॉयलॉग था, ‘हम तुममे इतने छेद करेंगे.. कि कन्फ्यूज हो जाओगे कि सांस कहां से लें.. और पादें कहां से…’ बहरहाल इस ट्वीट के साथ यूपी पुलिस ने तीन हैश टैग #ZaraSambhalKe #dontdrinkanddrive #UPPolice भी टैग किए हैं. कुल मिलाकर कहा जाए तो यूपी पुलिस इस बार नए साल के जश्न में डूबे हुड़दंगियों और शरारती तत्वों को जरा भी बख्शने के मू़ड में नजर नहीं आ रही है. खासकर शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले लोग पुलिस के रडार पर रहेंगे. ट्विटर यूजर्स को यूपी पुलिस का यह अंदाज काफी पसंद आया. यूपी पुलिस की इस मुहिम को सोशल मीडिया पर काफी सराहा जा रहा है.
बताते चलें कि यूपी पुलिस ने काफी दिनों पहले ही नए साल के जश्न को बगैर किसी उन्माद के सफल बनाने के लिए तैयारियां शुरू कर दीं थीं. पुलिस ने 30 दिसंबर की रात से ही सूबे में जगह-जगह हुड़दंगियों से निपटने के लिए नाकेबंदी करना शुरू कर दिया. आज रात पुलिस सभी गाड़ी चलाने वालों का ब्रीथ एनालाइडर टेस्ट करेगी. शराब पीकर गाड़ी चलाते हुए पकड़े जाने पर ड्राइवर का चालान किया जाएगा. साथ ही संबंधित व्यक्ति को घर पहुंचाने की सुरक्षित व्यवस्था पर भी खास ध्यान दिया जाएगा. गौरतलब है कि नए साल का जश्न मनाने के लिए लोग ज्यादातर टूरिस्ट प्लेस पर जाते हैं, लिहाजा उन राज्यों की पुलिस शांतिपूर्ण व्यवस्था बनाए रखने और सुरक्षा संबंधी नियमों के पालन के लिए खास इंतजाम करती है.