Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • UP Police Constable Recruitment: यूपी पुलिस में होना चाहते हैं भर्ती? योगी सरकार ने किया बड़ा ऐलान

UP Police Constable Recruitment: यूपी पुलिस में होना चाहते हैं भर्ती? योगी सरकार ने किया बड़ा ऐलान

UP Police: लोकसभा चुनाव में भाजपा को अपेक्षा से कम सीटें मिली और यह पार्टी के लिए निराशाजनक था। इसके लिए कई बड़े कारण जिम्मेदार हैं, जिसमे से एक है सरकारी नौकरी की परीक्षाओं में पेपर लीक और भर्तियों का ना निकलना। इसलिए यूपी सरकार द्वारा पुलिस कांस्टेबल की भर्ती के लिए ऐलान किए गए […]

Advertisement
UP Police Constable Recruitment
  • July 25, 2024 12:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

UP Police: लोकसभा चुनाव में भाजपा को अपेक्षा से कम सीटें मिली और यह पार्टी के लिए निराशाजनक था। इसके लिए कई बड़े कारण जिम्मेदार हैं, जिसमे से एक है सरकारी नौकरी की परीक्षाओं में पेपर लीक और भर्तियों का ना निकलना। इसलिए यूपी सरकार द्वारा पुलिस कांस्टेबल की भर्ती के लिए ऐलान किए गए है। आपको बता दें छः महीने पहले इस परीक्षा को पेपर लीक की वजह से होने वाले विरोध के बाद रद्द कर दिया गया था।

इस दिन होंगी परीक्षाएं

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की नई तारीखों का ऐलान कर दिया है। बोर्ड की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक यह परीक्षा 23 अगस्त, 24 अगस्त, 25 अगस्त, 30 अगस्त और 31 अगस्त को आयोजित की जाएगी।

कैंडिडेट्स को मिलेगी फ्री बस सेवा

परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स को उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की फ्री बस सेवा की सुविधा मिलेगी। इसके लिए बस से यात्रा करने वाले अभ्यर्थियों को अपने एडमिट कार्ड की दो एक्स्ट्रा फोटोकॉपी डाउनलोड कर एक कॉपी परीक्षा केंद्र के जिले की यात्रा के लिए तथा दूसरी कॉपी परीक्षा के बाद अपने जिले की यात्रा के लिए बस कंडक्टर को देनी होगी।

परीक्षा की पात्रता एवं अन्य जानकारी आप यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर प्राप्त कर सकते हैं।

ये भी पढ़ेः-दिल्ली के 13 रेलवे स्टेशनों का मेकओवर: आनंद विहार, निजामुद्दीन और तिलक ब्रिज को मिलेगा नया रूप! पढ़ें लिस्ट

Advertisement